ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराफार्म भरवाकर परिणाम निकालेगा आंबेडकर विश्वविद्यालय

फार्म भरवाकर परिणाम निकालेगा आंबेडकर विश्वविद्यालय

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने ऐसे छात्रों का परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन छात्रों ने परीक्षा तो दे दी थी लेकिन फॉर्म नहीं...

फार्म भरवाकर परिणाम निकालेगा आंबेडकर विश्वविद्यालय
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराSun, 22 Oct 2023 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने ऐसे छात्रों का परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन छात्रों ने परीक्षा तो दे दी थी लेकिन फॉर्म नहीं भरे जा सकते थे। विवि ने कॉलेजों से ऐसे छात्रों की सूची मांगी है। ताकि परीक्षा परिणाम जारी करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।

बता दें कि विवि की मुख्य परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र ऐसे शामिल हुए थे। जिनके परीक्षा फॉर्म नहीं भरे गए थे। बिना परीक्षा फॉर्म भरे परिणाम नहीं निकला। इसी का मुद्दा पिछले महीने हुई परीक्षा समिति की बैठक में उठा। परीक्षा समिति ने तय कि कि जो भी अभ्यर्थी नियमानुसार परीक्षा आवेदन पत्र पूरित करने से वंचित रह गये हैं और परीक्षा में सम्मिलित हो चुके है। उनके परीक्षा आवेदन पत्र पूरित कराये जाने एवं परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए। इसी को लेकर अब विवि ने कार्रवाई की शुरू कर दी है। विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार कॉलेजों को इस संबंध में पत्र लिखा गया है। और ऐसे छात्र जिनका परीक्षा आवेदन पत्र अपरिहार्य कारणों से पूरित नहीं हो पाया था, लेकिन परीक्षा में शामिल हो गए थे। उनकी सूची तैयार कर विवि को तत्काल उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। ताकि आगे की कार्रवाई पूरी कर परीक्षा परिणाम जारी किया जा सके।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े