डीएम को निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियंता ग्रामीण समेत उनका स्टाफ कुर्सियों से नदारद मिला। दफ्तार को खाली देख डीएम बिफर पड़े। उन्होंने बाद में सब की क्लास लगाई। सख्त चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये। इससे विद्युत कर्मियों में हड़कंप मच गया।
डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने बुधवार प्रात: विकास भवन के निकट, सोरों रोड प्रह्लादपुर स्थित अधिशाषी अभियंता विद्युत (ग्रामीण) कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियंता विद्युत (ग्रामीण) स्वयं कार्यालय में मौजूद नहीं मिले। साथ ही कार्यालय में तैनात अधिकांश अधिकारी, कर्मचारी भी अनुपस्थित पाये गये। डीएम ने कार्यालय निरीक्षण के दौरान जो एकाध कर्मचारी मिले उनके द्वारा दिखाये गये अभिलेखों का रखरखाव, कार्यालय में साफ सफाई, विद्युत सप्लाई रोस्टर तथा आपूर्ति की स्थिति, विद्युत देयों की वसूली, विद्युत समस्याओं के निराकरण तथा बिलों को ठीक किये जाने आदि के सम्बन्ध में पूछताछ की। उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि समस्त अधिकारी, कर्मचारी अपने कार्यालयों में समय से उपस्थित होकर कार्य करें। अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।