ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराअंडर-17 में आगरा जोन की टीम फाइनल में पहुंची

अंडर-17 में आगरा जोन की टीम फाइनल में पहुंची

सेंट जॉर्जेज कॉलेज यूनिट-2 में चल रहीं सीआईएससीई रीजनल बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को रोमांचक मुकाबले खेले...

अंडर-17 में आगरा जोन की टीम फाइनल में पहुंची
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराThu, 25 Aug 2022 12:50 AM
ऐप पर पढ़ें

सेंट जॉर्जेज कॉलेज यूनिट-2 में चल रहीं सीआईएससीई रीजनल बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को रोमांचक मुकाबले खेले गए। दूसरे दिन मुख्य अतिथि जेड डेनियल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैचों का शुभारंभ किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष पॉल हाबिल ने बताया कि दूसरे दिन अंडर-17 आयुवर्ग में पहले मैच में लखनऊ ए और लखनऊ बी टीम आमने-सामने थीं। मैच गोलरहित ड्रा पर खत्म हुआ। अंडर-19 में तीसरे स्थान के लिए आगरा और लखनऊ बी टीमों के बीच टक्कर हुई। निर्धारित समय तक दोनों टीम कोई भी गोल नहीं कर सकीं। फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ, जिसमें आगरा ने लखनऊ बी टीम को 4-3 से हरा तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके बाद अंडर-17 के पहले सेमीफाइनल में लखनऊ ए टीम ने कानपुर को 2-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में आगरा और लखनऊ बी टीम के बीच मुकाबला हुआ। निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 रहा। फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ जिसमें आगरा ने लखनऊ बी टीम को 3-1 से हरा फाइनल में प्रवेश किया। गुरुवार को तीनों आयुवर्ग में फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। मैचों की व्यवस्थाएं संजीव कपूर, प्रतिभा रावत जैन ने संभालीं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें