आत्मनिर्भरता का मिला उत्सव में ज्ञान
संक्षेप: Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में किया गया आयोजन -मैनेजमेंट के छात्रों ने घर के

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के छात्रों ने सीखते हुए व्यवसाय करने की कला का प्रदर्शन किया। सेठ पद्मचंद जैन प्रबंधन संस्थान में बुधवार को अर्न वाइल यू लर्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने विभिन्न बिजनेस आइडिया प्रस्तुत कर उसके माध्यम से सफल होने के रास्ते दिखाए। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. आशु रानी, निदेशक डॉ. बृजेश रावत ने सभी छात्रों की सराहना की। कुलपति प्रो. रानी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान और व्यवसायिक प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करते हैं, जो भविष्य में उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं। वहीं प्रो. रावत ने कहा कि अर्न वाइल यू लर्न ऐसा मंच है जो युवाओं में नवाचार और उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करता है।
सफलता उसी को मिलती है जो अपने विचारों को कर्म में बदलने का साहस रखता है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं। समन्वयक डॉ. सीमा सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में 59 प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा कुल 16 स्टॉल लगाए गए, जिनमें विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक एवं व्यावसायिक विचारों का प्रदर्शन किया। स्टॉलों में क्रिएटिव वाइब्स, नूर क्राफ्ट, स्क्रंचीज़, दिवाली डेकोर, उत्सव हैंडीक्राफ्ट्स, फ्लावर डेकोर, होममेड फोटो फ्रेम्स और बीबीए चायवाला तथा अन्य स्टॉल भी शामिल रहे। डॉ. श्वेता चौधरी, डॉ. वाईके शर्मा, डॉ. स्वाति माथुर, डॉ. रुचिरा प्रसाद, लकी आर्या, अर्पिता दुबे और श्वेता गुप्ता उपस्थित रहीं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




