Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAgra University Postpones LLM Entrance Exam to September 14 2025
विवि ने टाली एलएलएम की प्रवेश परीक्षा

विवि ने टाली एलएलएम की प्रवेश परीक्षा

संक्षेप: Agra News - आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने एलएलएम की प्रवेश परीक्षा को 14 सितंबर को कराने का निर्णय लिया है। पहले यह परीक्षा 7 सितंबर को होनी थी। एलएलएम मानवाधिकार की परीक्षा 9 सितंबर को पूर्व निर्धारित...

Thu, 4 Sep 2025 07:22 PMNewswrap हिन्दुस्तान, आगरा
share Share
Follow Us on

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने एलएलएम की परीक्षा को टाल दिया है। विवि की ओर एलएलएम पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम बदल दिया है। एलएलएम की प्रवेश परीक्षा अब 14 सितंबर को करायी जाएगी। हालांकि एलएलएम ह्यूमन राइट्स की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी। बता दें कि विवि के पालीवाल पार्क परिसर स्थित डिपार्टमेंट ऑफ लॉ में एलएलएम के दो पाठ्यक्रम संचालित होते हैं। विवि ने सत्र 2025-26 के लिए एलएलएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया था। एलएलएम (सामान्य) पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा सात सितंबर को करायी जानी थी। इसी के कार्यक्रम में विवि की ओर से बदलाव कर दिया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

प्रभारी डॉ. राजीव वर्मा के अनुसार पीईटी की परीक्षा के चलते प्रवेश परीक्षा को टाला गया है। अब एलएलएम सामान्य की प्रवेश परीक्षा 14 सितंबर को करायी जाएगी। प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे के बीच विवि के पालीवाल पार्क परिसर में होगी। प्रभारी डॉ. राजीव वर्मा के अनुसार एलएलएम मानवाधिकार की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नौ सितंबर को होगी। प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। प्रवेश परीक्षा पालीवाल पार्क कैंपस स्थित विधि विभाग में कराई जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे उपस्थित होना होगा। प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं। वहीं एलएलएम सामान्य की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नौ सितंबर को दोपहर दो बजे के बाद डाउनलोड किए जा सकते हैं।