Agra Rotary Club Launches Cancer Awareness Campaign for Girls हर नौ में से एक व्यक्ति को जीवन में कैंसर का खतरा, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAgra Rotary Club Launches Cancer Awareness Campaign for Girls

हर नौ में से एक व्यक्ति को जीवन में कैंसर का खतरा

Agra News - आगरा में रोटरी क्लब ऑफ आगरा रॉयल द्वारा छात्राओं के बीच कैंसर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। क्लब की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों में छात्राओं को कैंसर के लक्षण और सर्वाइकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 29 Dec 2024 01:10 AM
share Share
Follow Us on
हर नौ में से एक व्यक्ति को जीवन में कैंसर का खतरा

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। रोटरी क्लब ऑफ आगरा रॉयल द्वारा छात्राओं के बीच कैंसर जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। क्लब की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों में जाकर छात्राओं को कैंसर के लक्षण और सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन की आवश्यकता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में बलूनी पब्लिक स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ऑन्कोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. सुरभि मित्तल ने बताया कि कैंसर को पनपने में 2-3 महीने का समय लगता है। सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती चरण में कोई लक्षण नहीं दिखते, इसलिए इसे साइलेंट कैंसर कहा जाता है। उन्होंने नियमित जांच, जैसे पैप स्मीयर, की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. सुरभि गुप्ता ने बताया कि हर नौ में से एक व्यक्ति को जीवन में कैंसर का खतरा रहता है और प्रत्येक 22 में से एक महिला को कैंसर होने का खतरा है। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे अपने परिवार की महिलाओं को भी जागरूक करें। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉ. संजय बंसल, अमृता यादव, महक हांडा, संजू शर्मा, रुचि सिंह, रोशनी, रितु मीनाक्षी और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण

असामान्य रक्तस्राव।

दुर्गंधयुक्त स्राव।

पेल्विक क्षेत्र और पीठ के निचले हिस्से में दर्द।

भूख न लगना और अचानक वजन कम होना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।