Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराAgra Police Recruitment Exam 7969 Candidates Absent on Second Day Amid Tight Security Measures

दूसरे दिन 7969 ने छोड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा

आगरा में सिपाही पद के लिए आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन 7969 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। हाईटेक सुरक्षा के चलते सॉल्वर की एंट्री नहीं हो पाई। एआई की मदद से अभ्यर्थियों का सत्यापन किया जा रहा है।...

दूसरे दिन 7969 ने छोड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 24 Aug 2024 01:59 PM
हमें फॉलो करें

आगरा। सिपाही पद के लिए आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे दिन शनिवार को 7969 अभ्यर्थियों अनुपस्थित रहे। दो पालियों में 15551 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। हाईटेक और कड़ी सुरक्षा के चलते परीक्षा में अभी तक सॉल्वर की एंट्री नहीं हो पाई है। फरवरी में आयोजित परीक्षा में दो दिन में दो दर्जन से अधिक सॉल्वर अकेले आगरा में पकड़े गए थे। इस बार परीक्षा कक्ष में एआई (आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस) की मदद से भी अभ्यर्थी का सत्यापन किया जा रहा है। पहली पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक थी। पहली पाली में 11760 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने थी। 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली में 7701 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। 4059 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। दूसरी पाली में 11760 के सापेक्ष 7850 अभ्यर्थी परीक्षा देने आए। 3910 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर सुबह आठ बजे से पुलिस फोर्स तैनात था। सघन चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रतिबंधित वस्तुएं साथ लेकर आए थे। किसी ने घड़ी पहन रखी थी। तो कोई धूप का चश्मा लगाए हुआ था। पुलिस कर्मियों ने अभ्यर्थियों की बेल्ट खुलवाई। जूते-मोजे उतरवाए। शर्ट के कॉलर तक ऊपर करके चेक किए। शक होने पर कई अभ्यर्थियों के जूते के सोल तक चेक किए गए। परीक्षा केंद्र के बाहर भी सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात थे। वे अभ्यर्थियों के साथ आए परिजनों की भीड़ में शामिल हो गए थे। जैसे खुद भी किसी को परीक्षा दिलाने आए हों। पुलिस कर्मी उन युवाओं के आस-पास जरूर जा रहे थे जो मोबाइल चेक कर रहे थे। किसी से फोन पर बात कर रहे थे। परीक्षा केंद्रों के बाहर जो गाड़ियां खड़ी थीं उनकी भी चेकिंग की गई।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें