चर्चा में आई आगरा मेड ई बाइक
बालूगंज के मकेनिक पठान कुरैशी की ई बाइक शहर में चर्चाओं में है। डेढ़ महीने की मेहनत में कबाड़ के सामान से बनाई गई इस ई बाइक की लागत 40 हजार रुपये...

बालूगंज के मकेनिक पठान कुरैशी की ई बाइक शहर में चर्चाओं में है। डेढ़ महीने की मेहनत में कबाड़ के सामान से बनाई गई इस ई बाइक की लागत 40 हजार रुपये रही। दावा है कि एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर यह बाइक 50 से 60 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसको चार्ज होने में लगभग छह घंटे लगते हैं। बाइक में दो बैटरियों का इस्तेमाल किया गया है। मकेनिक इस बाइक को रोजमर्रा के काम के लिए करते हैं। बच्चों को स्कूल छोड़ने भी इसी बाइक से जाते हैं। जहां भी यह बाइक जाती है, लोग इसको देखने जमा हो जाते हैं। इस स्थिति को देखते हुए वो इस बाइक का पेटेंट कराने का मन बना रहे हैं। उनका दावा है कि यह बेहद मजबूत है। इसके ज्यादातर हिस्से मेटल के बने हैं।
