रस्क के पैकेट पर नहीं लिखी थी निर्माण की तिथि, 540 किलो किए जब्त
Agra News - आगरा में, एफएसडीए ने क्रिसमस से पहले विभिन्न बेकरी से केक, मैद, वनस्पति और पेस्ट्री के नमूने लिए। एसएस बेकर्स से 540 किलो मिथ्याछाप रस्क जब्त किया गया, जिसकी कीमत 54 हजार रुपये है। सभी नमूनों को जांच...

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। एफएसडीए ने क्रिसमस के से पहले मंगलवार को शहर की विभिन्न बेकरी पर केक, मैद, वनस्पति, पेस्ट्री के डेढ़ दर्जन से अधिक नमूने लिए। मिथ्याछाप होने पर एसएस बेकर्स पवन विहार, टेड़ी बगिया से 540 किलो रस्क जब्त किया। जब्त रस्क की कीमत 54 हजार रुपये है। एफएसडीए के सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) शशांक त्रिपाठी ने बताया कि एफएसडीए की टीमों ने मंगलवार को सदर बाजार, पश्चिपुरी, बाह, शाहगंज, मारुति एस्टेट, रघु प्लाजा सिविल लाइंस, पिनाहट, बल्केश्वर कालिंदी विहार, रुई की मंडी, फतेहपुर सीकरी, हींग की मंडी आदि क्षेत्रो में प्लम केक, ब्लू बेरी केक, रस्क, मैदा, वनस्पति, पेस्ट्री के सैंपल लिए। शशांक त्रिपाठी ने बताया कि सभी सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।