हॉस्टल बैरक, विवेचना कक्ष के निर्माण में देरी पर नाराज हुए डीएम
जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने थाना छत्ता और नाई की मंडी में हॉस्टल बैरक और विवेचना कक्ष के निर्माण में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने 1 करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा...
आगरा। थाना छत्ता और नाई की मंडी में बनाए जा रहे हॉस्टल बैरक और विवेचना कक्ष के निर्माण में देरी पर जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने नाराजगी व्यक्त की। वह मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में एक करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उन्होंने उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा थाना छत्ता व थाना नाई की मंडी में 32 क्षमता के हॉस्टल बैरक व विवेचना कक्ष के निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर कहा कि इस तरह से काम चलेगा तो ठीक नहीं है। जल्द से जल्द कार्य को पूरा किया जाए। वृहद गौ-संरक्षण केन्द्रों के निर्माण की समीक्षा की। बताया कि राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड 7 गौशालाओं का निर्माण कर रही है। प्रगति 60 प्रतिशत से ऊपर है। 3 गौशालाओं के निर्माण का कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण हो जाएगा। अगले माह के अंत तक कार्य पूर्ण हो जाएगा।
पर्यटन विभाग द्वारा समीक्षा में बताया गया कि पर्यटन कार्यालय के उच्चीकरण का कार्य प्रगति पर है। जनपद के बटेश्वर में 3 निर्माण कार्य संचालित हैं, जिसमें से 2 कार्यों में निर्माण कार्य समय सीमा के अन्तर्गत प्रगति पर है। जैन तीर्थ स्थल शौरीपुर में निर्माण कार्य प्रगति पर है, परन्तु विद्युत व्यवस्था के लिए पोल लगाने के लिए वन विभाग से अनापत्ति चाही गई है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा विद्युत व्यवस्था के लिए अन्य वैकल्पिक संसाधन पर भी विचार करने के निर्देश दिए गए।
सीडीओ प्रतिभा सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जीके वार्ष्णेय, अधिशासीय अभियंता जल निगम स्वतंत्र सिंह, प्राचार्य पालीटेक्नीक, प्रधानाचार्य आईटीआई सहित सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।