जिला पंचायत की जमीन पर कट गए पेड़, कार्रवाई में देर
Agra News - आगरा के किरावली के गांव पुरमना में जिला पंचायत की जमीन पर बिना अनुमति दशकों पुराने फलदार और छायादार पेड़ काटे गए हैं। ठेकेदार द्वारा नियमों के उल्लंघन के बावजूद जिला पंचायत ने कोई कार्रवाई नहीं की। वन...

आगरा। किरावली के गांव पुरमना में जिला पंचायत की जमीन पर बिना अनुमति दशकों पुराने फलदार और छायादार पेड़ काटे जाने के मामले में जिला पंचायत विभाग चुप्पी साधे हुए है। ठेकेदार द्वारा नियमों का उल्लंघन कर पेड़ काटने के बावजूद अब तक जिला पंचायत ने कार्यदायी संस्था से जवाब तलब नहीं किया है और न ही बची हुई हरियाली की गिनती की है। वन विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार सात पेड़, जिनमें नीम, जामुन और खजूर शामिल थे, काट दिए गए और उनकी जड़ें तक उखाड़ दी गईं। वन विभाग अब इन पेड़ों को पुनः हरा-भरा करने का प्रयास कर रहा है। विभागीय अधिकारी ठेकेदार द्वारा नियमानुसार नए पौधे रोपने की बात कर रहे हैं। मगर वन विभाग या कोर्ट द्वारा कोई आदेश पारित नहीं हुआ है। अपर मुख्य अधिकारी जिपं उमेश चंद्र ने बताया कि मामले में वन विभाग ने कार्रवाई कर दी है। विभाग के दिशा निर्देशन में जमीन में नए पौधे रोपने के साथ देखरेख का जिम्मा कार्यदायी संस्था का होगा। ग्रामीणों और पर्यावरणविदों ने इस उदासीनता पर सवाल उठाते हुए जिला पंचायत से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।