अनुशासित जीवन ही है सफलता की कुंजी
आगरा कॉलेज के शिक्षा संकाय में अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर अनुराग शुक्ला ने किया। छात्र-अध्यापक व छात्र-अध्यापिकाओं का स्वागत किया गया।...

आगरा कॉलेज के शिक्षा संकाय में अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर अनुराग शुक्ला, प्रो. केडी मिश्रा, प्रो. केपी तिवारी, प्रो. अमित अग्रवाल, डॉ. आनंद पांडे एवं विभागाध्यक्षा डॉ. रमा सिसोदिया ने किया। नवागंतुक छात्र-अध्यापक व छात्र-अध्यापिकाओं का विभाग की तरफ से स्वागत किया गया। वर्ष भर होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई । प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला ने कहा कि छात्रों के जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व है। अनुशासित जीवन ही सफलता की कुंजी है। विभागाध्यक्षा डॉ. रामा सिसोदिया द्वारा नवागंतुक छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप भावी शिक्षक हैं। संचालन डॉ. बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने किया। डॉ. ममता सिंह, डॉ. सुषमा गोयल, नीलम मिश्रा, डॉ. प्रिया कुलश्रेष्ठ, डॉ. रंजना, बृजेश सिंह, राज प्रकाश सक्सेना, आनंद शर्मा एवं डॉ. कल्पना शर्मा मौजूद रहीं।
