करबना में गोवंश पर एसिड अटैक
ताजगंज के गांव करबना में गोवंश पर एसिड अटैक किया गया। डेढ़ दर्जन से अधिक गोवंश की चमड़ी उधड़ गई है। सोमवार को सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर मामले ने तूल पकड़ा। हिंदू जागरण मंच के लोग पहुंच गए।...
हिन्दुस्तान टीम आगराMon, 21 Aug 2017 07:38 PM

ताजगंज के गांव करबना में गोवंश पर एसिड अटैक किया गया। डेढ़ दर्जन से अधिक गोवंश की चमड़ी उधड़ गई है। सोमवार को सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर मामले ने तूल पकड़ा। हिंदू जागरण मंच के लोग पहुंच गए। हंगामा किया। डीएम के निर्देश पर पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस इस घटना को कई दिन पुरानी बता रही है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।करबना गांव में बड़ी संख्या में गाय, भैंस, सांड और बैल हैं। लावारिस गोवंश फसल को नुकसान पहुंचाते हैं। इसी के चलते किसी ने यह घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है। दोपहर को सूचना पर ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंची थी। ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि चार-पांच दिन से लगातार घटना हो रही है। कौन एसिड फेंकता है यह जानकारी नहीं है। पुलिस को ग्रामीणों ने किसी का नाम नहीं बताया। पुलिस यह मानकर चल रही है कि गोवंश पर एसिड फेंकने वाला गांव का ही है। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों की मानें तो डेढ़ दर्जन से अधिक गोवंश जख्मी हुए हैं। गाय और सांड दोनों को निशाना बनाया गया है।इंस्पेक्टर ताजगंज ने बताया कि तेजाब फेंकने की सूचना मिली थी। छानबीन में पता चला है कि यह तेजाब नहीं है। दूध की फैट निकालने के लिए जिस कैमिकल का यूज होता है। उसे डाला गया है। यह कैमिकल जानवर की खाल को फुला देता है। धूप लगने पर खाल चटकने लगती है। फट जाती है। गोवंश पर कैमिकल चार-पांच दिन पहले डाला गया होगा। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिख लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




