ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरामां हुल्का महारानी का आषाढ़ मेला हवन यज्ञ के साथ शुरु

मां हुल्का महारानी का आषाढ़ मेला हवन यज्ञ के साथ शुरु

शहर के प्राचीन मां हुल्का महारानी के मंदिर बुधवार से पौराणिक आषाढ़ मेला शुरू हो...

मां हुल्का महारानी का आषाढ़ मेला हवन यज्ञ के साथ शुरु
हिन्दुस्तान टीम,आगराWed, 03 Jul 2019 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के प्राचीन मां हुल्का महारानी के मंदिर बुधवार से पौराणिक आषाढ़ मेला शुरू हो गया। मेले के शुभारंभ पर मंदिर परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में आहुति देने के साथ ही माता रानी की पूजा अर्चना की। दोपहर बाद हुए भंडारे में भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महिलाओं श्रद्धालुओं ने भी मंदिर परिसर में भजन कीर्तन कर माँ हुल्का की आराधना की।

सोरों से आए पंडित दिलीप वशिष्ठ ने हवन कार्यक्रमम संपंन कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ तत्कालीन एसपी अशोक कुमार शुक्ल, विहिप जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद विरथरे ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया। सीओ सदर आईपी सिंह, भाजपा जिला महामंत्री नीरज शर्मा ने संयुक्त रूप से मां भगवती की ज्योति जलाकर कर माँ हुल्का महारानी का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम आयोजक प्रेम नारायण पंडा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मां हुल्का महारानी दरबार का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि 15 दिनों तक चलने वाले इस मेले में किसान अपनी पहली फसल मां हुल्का को चढ़ाते हैं। इस दौरान मंदिर प्रबंध समिति के एड़. दीपक पांडेय, विकास पांडेय, कुलदीप पांडेय, रमेश साहू, कौशल किशोर साहू, विनयराज पन्नू, जयप्रकाश गुप्ता, गिरीश चन्द्र भारद्वाज, विनय उपाध्याय, राधारानी, शरद गुप्ता, बीडी राना, राजीव माहेश्वरी, प्रवीण उपाध्याय, सर्वेश पंडा, दिनेश पंडा, ललित कुलश्रेष्ठ, हृदेश पंडा,डा. मनोज उपाध्याय, मोनू शर्मा, समर्थ पांडेय, इन्द्रेश उपाध्याय, रजत पांडेय, आयुष भारद्वाज, रामवीर यादव, रोहित पांडेय मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें