ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरा667 बंदियों ने रखा महागौरी अष्टमी का व्रत

667 बंदियों ने रखा महागौरी अष्टमी का व्रत

जिला कारागार के बंदियों द्वारा तैयार किए गए सामान की बिक्री के लिए रविवार को जेल राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कारागार आउटलेट का उद्घाटन...

667 बंदियों ने रखा महागौरी अष्टमी का व्रत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराSun, 22 Oct 2023 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला कारागार के बंदियों द्वारा तैयार किए गए सामान की बिक्री के लिए रविवार को जेल राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कारागार आउटलेट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही महागौरी अष्टमी व्रत रखने वाले बंदियों को फल वितरित किए। जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा ने बताया कि इस आउटलेट के माध्यम से बंदियों द्वारा तैयार वंदनवार, बूलन के मोजे, बैग, पर्स, भगवान की पोशाक और मार्बल स्टोन के कलमदान, पेपरवेट, गोबर के दीपक और पीओपी से बनी मूर्तियों की बिक्री की जाएगी। इसके साथ ही महागौरी अष्टमी पर 667 बंदियों ने व्रत रखा। जिसमें से सात मुस्लिम बंदियों ने व्रत रखा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें