Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra News20-Year-Old Assault Case Resolved Parties Reconcile After Legal Battle

20 साल पुराने विवाद में गिले-शिकवे कराए दूर, फिर बने दोस्त

Agra News - 20 साल पुराने बलवा और मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने गिले-शिकवे दूर कर मित्रता पुनर्स्थापित की। वादी पंकज जैन ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा आगे न बढ़ाने की बात कही। आरोपियों को साक्ष्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 15 Sep 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
20 साल पुराने विवाद में गिले-शिकवे कराए दूर, फिर बने दोस्त

बलवा, मारपीट, धमकी एवं अन्य आरोप के 20 साल पुराने मामले में दोनों पक्षों के मध्य गिले-शिकवे दूर कराकर पुन: मित्रता कराई गई। वादी द्वारा मुकदमे की कार्रवाई आगे नहीं चलाने के बाबत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर अदालत ने आरोपित जय प्रकाश चौधरी, विकास जैन, संजीव शर्मा आदि को राजनीमा के आधार पर साक्ष्य के अभाव में बरी करने के आदेश दिए। वादी पंकज जैन ने 20 वर्ष पूर्व 19 सितंबर 2005 को आरोपियों के विरुद्ध थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज करा आरोप लगाया कि 19 सितंबर की शाम वह अपने भाई नीरज के साथ अपने प्लॉट पर गया था।

वहां आरोपियों ने वादी एवं उसके भाई को घेर कर डंडों आदि से उन पर हमला कर दोनों को गंभीर रुप से घायल कर दिया। वर्षो पुरानी मित्रता में खटास आने पर दोनों पक्षों में बोलचाल बंद हो गई। वादी की ओर से अधिवक्ता राजीव दीक्षित एवं राम शर्मा ने दोनों पक्षों को एक साथ बैठा उनके मध्य गिले-शिकवे दूर करा पुन: दोस्ती करा दी। वादी ने आरोपियों के पक्ष में बयान दे मुकदमे की कार्रवाई आगे नहीं चलाने का कथन कर अर्जी प्रस्तुत की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।