ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरा16वां मून स्कूल ओलंपिक 28 अक्तूबर से

16वां मून स्कूल ओलंपिक 28 अक्तूबर से

कोरोना के कारण दो साल गैप के बाद 28 अक्तूबर से 16वां मून स्कूल ओलंपिक शुरू हो रहा है। एकलव्य स्टेडियम में आगरा के हजारों स्कूली खिलाड़ी पदक के लिए...

16वां मून स्कूल ओलंपिक 28 अक्तूबर से
हिन्दुस्तान टीम,आगराTue, 27 Sep 2022 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के कारण दो साल गैप के बाद 28 अक्तूबर से 16वां मून स्कूल ओलंपिक शुरू हो रहा है। एकलव्य स्टेडियम में आगरा के हजारों स्कूली खिलाड़ी पदक के लिए पसीना बहाएंगे।

रिया अस्थाना फउंडेशन द्वारा कराए जा रहे आयोजन के संबंध में आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ. बीना लवानिया ने बताया कि इस बार एथलेटिक्स, चेस, खो-खो, टीटी, ताइक्वांडो, रस्साकसी, बैडमिंटन, वॉलीबाल, बॉक्सिंग, शूटिंग, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, लॉन टेनिस, बास्केटबॉल, कराटे, वुशू, फुटबॉल की स्पर्धाएं होंगी। टीसा को होस्ट स्कूल बनाया है। शहर के सभी विद्यालयों में एंट्री फार्म पहुंचाए जा रहे हैं। प्रविष्टि की अंतिम तारीख 15 अक्तूबर है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें