चोरी करने पर कर दिया‘मुंडन’, मूंछे भी काटी, चलती ट्रेन से कूद गए दोनों आरोपी
यूपी के प्रयागराज में चलती ट्रेने में दो युवकों को यात्रियों के गुस्से का सामना करना पड़ा। उन्होंने आरोपित युवकों के सिर के आधे बाल और मूंछे मुंड़वा दीं। ट्रेन में ही पिटाई की। दोनों युवक जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद गए।
प्रयागराज में ट्रेन में सामान चुराते पकड़े गए दो युवकों को यात्रियों के गुस्से का सामना करना पड़ा। उन्होंने आरोपित युवकों के सिर के आधे बाल और मूंछे मुंड़वा दीं। ट्रेन में ही पिटाई की। दोनों युवक जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद गए। बुधवार सुबह दोनों मेजा थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर जख्मी हालत में मिले। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। आरपीएफ ने अस्पताल में भर्ती युवकों से पूछताछ की।
अस्पताल पहुंचे आरपीएफ के दरोगा शैलेंद्र कुमार दुबे ने घायल युवकों से पूछताछ की। एक की सुनील कपरिया (गोरखपुर निवासी) और दूसरे की विकास कुमार (बिहार के आरा निवासी) के रूप में पहचान हुई। दरोगा ने बताया कि दोनों युवक एक ट्रेन चढ़े थे। उन्होंने यात्रियों के दो मोबाइल और एक लॉकेट चुराए थे। चोरी के दौरान पकड़े गए। यात्रियों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद उनके आधे बाल काट दिए। एक की मूंछ भी काट दी। पिटाई से बचने के लिए दोनों युवक चलती ट्रेन से कूद गए। यह घटना मेजा और मांडा थाना क्षेत्र के बीच मंगलवार देर रात की है।
पुलिस कर रही जांच
आरपीएफ दरोगा ने बताया कि सुनील अमिलिया कलां गांव के सामने तो विकास कोटवा गांव के सामने जख्मी हालत में मिला था। बताया गया कि सुनील ने छठ पर ट्रेन में यात्रियों से भीख मांगने के बहाने उनका सामान चोरी कर लिया था। प्रकरण में पुलिस जांच के बाद विधिक कार्रवाई करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।