Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After the train accident in Kanpur, bulldozer action on the side of the track, more than 50 structures demolished

कानपुर में रेल हादसे के बाद पटरी के किनारे बुलडोजर ऐक्शन, ढहाए गए 50 से अधिक कब्जे

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेल हादसे के बाद मामले की जांच चल रही है। इस बीच गुरुवार को ट्रैक किनारे अवैध बस्तियों पर बुलडोजर चला। इस दौरान कच्चे-पक्के 50 से अधिक अवैध कब्जे ढहाए गए।

Deep Pandey हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 03:49 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिल में साबरमती रेल हादसा और कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश के मामलों की जांच के बीच गुरुवार को ट्रैक किनारे अवैध बस्तियों पर बुलडोजर चला। इस दौरान कच्चे-पक्के 50 से अधिक अवैध कब्जे ढहाए गए। बुलडोजर ऐक्शन के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 

एक दिन पूर्व ही पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बड़ोनी ने ट्रैक की सुरक्षा और ट्रैक किनारे के कब्जों के निरीक्षण के दौरान ट्रैक किनारे अवैध बस्तियों को हटाने के निर्देश दिए थे। 24 घंटे के भीतर ही सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड गेट नंबर चार के सामने रेलबाजार और फेथफुलगंज बाजार को जाने वाली सड़क के फुटपाथों के कब्जों पर बुलडोजर चलवाया गया। कच्चे-पक्के पचास से अधिक कब्जों को ढहाया गया। इस कार्रवाई से अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया।

ट्रैक पर संदिग्ध चीज दिखें तो तत्काल सूचना दें

पुलिस कमिश्नर और मंडल प्रबंधक के निर्देश के दूसरे दिन आरपीएफ औऱ जीआरपी ने संयुक्त जागरूकता अभियान गंगाघाट से लेकर सेंट्रल तक और ट्रैक किनारे आबाद झुग्गी झोपड़ियों में चलाया। आरपीएफ सेंट्रल प्रभारी बीपी सिंह, क्राइम ब्रांच के अजीत तिवारी, जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह के नेतृत्व में टीमें झुग्गी झोपड़ी पहुंचीं। वहां के प्रमुख लोगों को मोबाइल नंबर दिए और उनके भी नंबर लिए। इसके बाद सभी से कहा कहीं पर ट्रैक किनारे या फिर ट्रैक पर कोई संदिग्ध चीज या कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल नंबरों पर गुप्त सूचना दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें