शादी के बाद कमरे में बंद किया, नशा देकर दोस्तों से कराया गैंगरेप, पति समेत आठ के खिलाफ केस
- यूपी के बुलंदशहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला में नवविवाहिता को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर दोस्तों से गैंगरेप का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली।
यूपी के बुलंदशहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला में नवविवाहिता को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर दोस्तों से गैंगरेप का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली निवासी महिला ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसने शादी के लिए शादी डॉट कॉम पर विज्ञापन दिया था। इसके बाद सिकंदराबाद निवासी युवक की उसके पास कॉल आई और शादी की बात तय हो गई। जनवरी में रीति रिवाज के अनुसार शादी हो गई। आरोप लगाया कि पांच दिन तक उसे कमरे में बंद रखा गया। इतना ही नहीं पति नशे की हालत में अपने दोस्तों को साथ लेकर उसके आया और उसे खाने में नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे वह बेहोशी की हालत में हो गई। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई गई।
आरोप है कि आरोपी उसे गलत धंधे में धकेलना चाहते हैं। अन्य परिवार वाले भी इसमें शामिल हैं। बताया कि उसका पति इसी प्रकार अन्य युवतियों को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाता है। विरोध करने पर ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट भी की। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।