धर्म परिवर्तन कर चोरी से करा दिया था निकाह, खुला मामला तो मौलवी समेत दो गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में एक किशोरी का चोरी से धर्म परिवर्तन कर निकाह कर दिया। चाचा की शिकायत के बाद आरोपी मौलवी समेत दो गिरफ्तार किए गए।
राजधानी लखनऊ में किशोरी का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह के बाद प्रसव के दौरान हुई मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें खुजौली निवासी मुर्तजा से निकाह कराने वाला बहराइच निवासी मौलवी समेत दो लोग शामिल है। किशोरी की मौत के बाद उसके चाचा की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। दो जुलाई को मुर्तजा और किशोरी की मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। रविवार को मौलवी और उसका ससुर गिरफ्तार किया गया।
मोहनलालगंज के एक गांव में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी के पिता की मौत के बाद उसकी मां से खुजौली निवासी मुर्तजा से नजदीकियां बढ़ गई थी। मां ने चोरी छिपे किशोरी का निकाह मुर्तजा के साथ कर दिया था। एक बच्चे को जन्म देने के बाद किशोरी की अस्पताल में मौत हो गई थी। आरोपियो ने रात में ही शव दफना दिया था। बीते 30 जून को मृतका के चाचा को घटना की जानकारी हुई तो मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। आरोप सही पाए जाने पुलिस ने मृतका की मां व आरोपी मुर्तजा को 2 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दलित उत्पीड़न एक्ट में मामला दर्ज किए जाने के कारण विवेचना एसीपी कर रहे हैं। पुलिस ने रविवार को मुर्तजा के पिता मुस्ताक अली व निकाह कराने वाले बहराइच के फरवरपुर कस्बे के निवासी मौलवी मोहम्मद अहमद गिरफ्तार किया गया। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि जांच में पता चला कि किशोरी का धर्म परिवर्तन व निकाह बहराइच के फरवरपुर में रहने वाले मौलवी मोहम्मद अहमद ने वहीं की मस्जिद में कराया था। जिसमें मुर्तजा का पिता मुस्ताक अली भी सामिल था। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।