Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Action on rigging in mass marriage scheme, ADO also suspended after vdo

सामूहिक विवाह योजना में धांधली पर एक्शन, वीडीओ के बाद एडीओ भी सस्पेंड

यूपी के सुलतानपुर जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धांधली के आरोप में रविवार को वीडीओ को निलंबित किए जाने के बाद सोमवार को एडीओ समाज कल्याण को भी निलंबित कर दिया गया।

सामूहिक विवाह योजना में धांधली पर एक्शन, वीडीओ के बाद एडीओ भी सस्पेंड
Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 02:58 AM
हमें फॉलो करें

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धांधली के आरोप में रविवार को वीडीओ को निलंबित किए जाने के बाद सोमवार को एडीओ समाज कल्याण को भी निलंबित कर दिया गया। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने कहा कि जरुरत पड़ी तो पूरे जिले में घर-घर सत्यापन कराया जाएगा। शासन को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इनका सत्यापन पंचायत सचिव, खण्ड विकास अधिकारी और एडीओ समाजकल्याण करते हैं। सत्यापन के बाद शासन से निर्धारित धनराशि लाभार्थी के खाते में भेजी जाती है। बल्दीराय ब्लॉक में बड़े पैमाने पर धांधली का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी के आदेश पर जांच में विकास खण्ड बल्दीराय की ग्राम पंचायत महुली के शामिल 31 आवेदकों में कई अपात्र मिले हैं। आवेदन पत्रों का सत्यापन ग्राम विकास अधिकारी राहुल यादव ने किया था। धांधली में प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए वीडीओ महुली को रविवार को निलंबित किया गया था। सोमवार को एडीओ समाजक ल्याण बल्दीराय अभिषेक गिरी को भी निलंबित कर दिया गया। धांधली की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। जांच टीम में जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा.संतोष कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी मुदित श्रीवास्तव को शामिल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें