Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Action in Ayodhya gangrape case Yogi bulldozer will run on police post in UP

यूपी में आज पुलिस चौकी पर चलेगा योगी का बुलडोजर, जानिए क्यों?

  • अयोध्या गैंगरेप केस में योगी सरकार सख्त है। आरोपी मोईद खान की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पुरानी भदरसा पुलिस चौकी श्मशान की जमीन निकली जिस पर कार्रवाई होना तय है।

यूपी में आज पुलिस चौकी पर चलेगा योगी का बुलडोजर, जानिए क्यों?
Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 03:32 AM
हमें फॉलो करें

अयोध्या के भदरसा कस्बा में गैंगरेप के आरोपी मोईद खान की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है आज भी मीराजैना ईदगाह के पास कुछ जमीनों की पैमाइश हुई लेकिन पैमाइश का परिणाम अभी सामने नहीं आ पाया है। पुरानी भदरसा पुलिस चौकी श्मशान की जमीन निकली जिस पर कार्रवाई होना तय है। वही कॉम्प्लेक्स भी अवैध कब्जे में पाया गया जिस पर भी कार्यवाही होने की बात कही जा रही है। आज पुलिस चौकी की बिल्डिंग पर बुलडोजर चल सकता है।

सोमवर को सोहावल तहसीलदार विजय कुमार चौधरी की अगुवाई में मीराजैना ईदगाह के पास पैमाइश हुई लेकिन उसका परिणाम अभी सामने नहीं आया। गैंगरेप के आरोपी के भाई का कॉम्प्लेक्स भी चकरोड की जद में आ गया है। वहीं भदरसा पुलिस चौकी भी श्मशान के नम्बर में आया है। यही नहीं कई और लोगों का भी दुकान-मकान और अस्पताल आया है जिस पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।

भदरसा पुलिस चौकी का बिजली बिल आया 98 हजार कौन करेगा भुगतान

पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के भदरसा कस्बा में बनी पुलिस चौकी अब हटकर भरतकुण्ड पर शिफ्ट हो गयी जिसका बिजली बिल गैंगरेप के आरोपी मोईद खान के भाई मोहम्मद अहमद खान के नाम अट्ठानवे हजार तिरासी रुपये आया है। इस बिजली बिल का भुगतान कौन करेगा यह भी एक सवाल बन गया है। अब बिजली विभाग बिल लेकर इधर-उधर दौड़ रहा है। पुलिस चली गयी, मोहम्मद अहमद खुद इस समय लन्दन में है उनका लड़का शाबान खान भदरसा में मौजूद है।

शाबान ने कहा कि यह बिल मेरे पापा के नाम से आया है और पुलिस देने को तैयार नहीं है इसके लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

गैंगरेप का आरोपी मोईद खान भी था दंगे का आरोपी

भदरसा कस्बे में वर्ष 2012 में हुए साम्प्रदायिक दंगे में भोला गुप्ता की हत्या हो गयी थी जिसमें तेरह लोग आरोपी थे। उस मामले में मोईद खान भी आरोपी था। आज भी वह मुकदमा विचाराधीन है। पुलिस मोईद खान का आपराधिक इतिहास निकालकर गैंगस्टर लगाने की तैयारी में जुट गयी है।

भदरसा कस्बा में वर्ष 2012 में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान सम्प्र्दायायिक दंगा हो गया था। जिसमें भोला गुप्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी। उस समय मोईद खान सहित तेरह लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा लिखा गया था। उसमें दो लोग मोहम्म्द अहमद और इफ्तिखार अहमद की मौत हो गयी है। बाकी सभी आरोपियों के विरुद्ध अदालत में मुकदमा विचाराधीन है। पुलिस इन्हीं सब अपराध को एकत्र कर मोईद खान पर गैंगेस्टर लगाने की तैयारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें