कुशीनगर में व्हीलचेयर पर पहुंचे ऑर्केस्ट्रा डांसरों से गैंगरेप के आरोपी, गिड़गिड़ाकर बोले- माफ कर दो
- कुशीनगर में रविवार की रात ऑर्केस्ट्रा डांसरों को अगवा करने वाले आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाशों को पैर में गोली लग गई। मंगलवार को प्रेसवार्ता से पहले दोनों घायल बदमाशों को व्हील चेयर से लाया गया। इस दौरान दोनों चिल्ला-चिल्लाकर माफी मांग रहे थे।
यूपी के कुशीनगर में रविवार आधी रात ऑर्केस्ट्रा डांसरों को अगवा करने वाले आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को प्रेसवार्ता से पहले दोनों घायल बदमाशों को पुलिसकर्मी व्हील चेयर पर लादकर पुलिस कार्यालय लेकर पहुंचे। गेट से प्रवेश करने के बाद प्रेसवार्ता हाल तक पहुंचने के दौरान दोनों बदमाश चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे... मुझे माफ कर दो, गलती हो गयी। अब ऐसा कभी नहीं करेंगे।
रविवार की रात रामकोला थाना क्षेत्र के एक चौराहे से ऑर्केस्ट्रा नर्तकियों को अगवा कर गैंगरेप के मामले में फरार निसार अंसारी पुत्र रहीमन अंसारी निवासी धोधरही थाना रामकोला और आदित्य साहनी पुत्र कमलेश साहनी निवासी बभनौली थाना कप्तानगंज को सोमवार की देर रात रामकोला थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैर में गोली लग गयी। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को एसपी संतोष मिश्र ने मुठभेड़ की प्रेसवार्ता में जानकारी दी। बता दें कि इस मामले में सोमवार को पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
ऑर्केस्ट्रा डांसरों को लग्जरी कार से किया अगवा
जिले के रामकोला क्षेत्र के गोबरही चौराहे पर रविवार आधी रात 2 लग्जरी कार से आधा दर्जन युवक पहुंचे। फिल्मी स्टाइल में फायरिंग करते हुए ऑर्केस्ट्रा डांसरों को अगवा कर लिया और कप्तानगंज के सोहनी निवासी अजीत सिंह के मकान में ले गए। वहां यह सभी डॉसरों को जबरन नचाने के लिए ले गए थे। इस मामले में एसपी ने बताया कि डायल 112 पर इस घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने पूरे जिले में चेकिंग शुरू करा दी। भोर में दोनों लग्जरी गाड़ियां पकड़ ली गईं। वहीं, पुलिस ने नर्तकियों को सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।