Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़accident while returning from mahakumbh 14 year old aditya kept calling for help father died

महाकुंभ से लौटते वक्‍त हादसा, मदद को पुकारता रहा 14 साल का आदित्य; पिता ने तोड़ दिया दम

  • आदित्य ने बताया कि प्रयागराज में स्नान किया। रविवार रात 11 बजे वह लोग कानपुर के लिए निकले। इस बीच अचानक पापा को झपकी आ गई। देर रात अचानक जोरदार धमाका हुआ। कार से ट्रक से टकरा गई। नींद खुली तो कार में मौजूद सभी लोग बुरी तरह घायल थे।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, कानपुरWed, 19 Feb 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से लौटते वक्‍त हादसा, मदद को पुकारता रहा 14 साल का आदित्य; पिता ने तोड़ दिया दम

महाकुंभ स्‍नान के बाद वापस लौटते समय प्रयागराज हाईवे पर एक हादसे के बाद 14 साल का बच्‍चा आदित्‍य आधे घंटे तक मदद के लिए गुहार लगाता रहा। वह वहां से गुजरने वाले वाहनों को रोकने की कोशिश करता रहा पर लोग रुके तो मदद की बजाए वीडियो बनाने में जुटे रहे। समय से सहायता न मिलने से हादसे में घायल आदित्य के पिता की मौत हो गई। समय से मदद मिलती तो शायद जान बच सकती थी।

फूलबाग के कुरसवां निवासी कपिल बाजपेई कार से पत्नी पूजा और 14 वर्षीय बेटे आदित्य के साथ शनिवार रात को महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। उनके मित्र गौरव त्रिपाठी, पत्नी अंकिता और दो साल बेटा केशव भी साथ में थे। आदित्य ने बताया कि प्रयागराज में स्नान किया। रविवार रात 11 बजे वह लोग कानपुर के लिए निकले। इस बीच अचानक पापा को झपकी आ गई। देर रात अचानक जोरदार धमाका हुआ। कार से ट्रक से टकरा गई, नींद खुली तो कार में मौजूद सभी लोग बुरी तरह घायल थे। कार चला रहे कपिल लहूलुहान हो गए थे।

ये भी पढ़ें:फिरोजाबाद में कार एक्‍सीडेंट, महाकुंभ से लौट रहे 2 परिवारों के 3 लोगों की मौत

आदित्य ने कार से बाहर निकलकर मदद के लिए राहगीरों को रोकने का प्रयास किया। उनकी मदद करने की बजाय ज्यादातर लोग वीडियो बनाने में लगे रहे। आधा घंटे बाद एक व्यक्ति रुका। उसकी मदद से पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस व लोगों की मदद से सभी को कार से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:राजधानी एक्सप्रेस में मारपीट, यात्री परिवार की शिकायत पर बरेली जंक्‍शन पर ऐक्‍शन

पेपर होने के चलते रात में निकले थे

पिता की मौत के बाद बिलखते हुए आदित्य ने बताया कि वह शीलिंग हाउस में आठवीं का छात्र है। सोमवार को उसका ओरल टेस्ट था। रविवार को महाकुंभ में स्नान करने के बाद परिवार के सभी लोग रात में रुकने के लिए बोल रहे थे। पिता ने टेस्ट से पहले घर पहुंचने की बात कहकर चलने का निर्णय लिया। अगर वह सभी की बात मान लेते तो शायद यह हादसा नहीं होता। आदित्य ने बताया कि हादसे में उसका और मां का मोबाइल गायब हो गया। संभवत हादसे के दौरान किसी शख्स ने उनका मोबाइल पार कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें