
बारिश के चलते हादसा: बुजुर्ग दंपति पर गिरी दीवार, पत्नी की मौत, तीन बेटों से अलग रह रहे थे माता-पिता
संक्षेप: बदायूं में हादसा हो गया है। तीन दिन से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपति चपेट में आ गए। इसमें महिला की मौत हो गई जबकि पति घायल हो गया।
यूपी के बदायूं में हादसा हो गया है। तीन दिन से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपति चपेट में आ गए। इसमें महिला की मौत हो गई जबकि पति घायल हो गया। घायल को परिवार के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं बुजुर्ग महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। हादसे के बाद तहसील प्रशासन ने भी मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। दंपति के तीन बेटे हैं जो उनसे अलग पॉलीथिन डालकर रह रहे थे।

मामला इस्लामनगर थाना क्षेत्र के नसरौल गांव का है। यहां रहने वाले 75 साल के किशनपाल अपनी पत्नी दुलारो देवी 70 वर्ष के साथ कच्ची दीवार बनाकर उस पर पॉलीथिन डालकर रह रहे थे। बारिश की वजह से कच्ची दीवार अचानक गिर गई, जिसकी चपेट में दोनों आ गए। जब तक मोहल्ले और परिवार के लोगों ने दोनों को बाहर निकाला, तब तक दुलारो देवी की मौत हो चुकी थी। जबकि किशनपाल की हालत गंभीर होने पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है।
सूचना पर पहुंची पुलिस व तहसील प्रशासन की टीम ने मामले की पड़ताल शुरू करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिवार के लोगों ने बताया कि दंपति अपने तीन बेटों से अलग पॉलीथिन डालकर रह रहे थे, जबकि उनके बच्चे यानी तीनों बेटे अलग रहते हैं। बतादें कि लगातार ती दिन से हो रही बारिश की वजह से हादसे बढ़ रहे हैं। कल सोमवार को बिसौली में भी दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी। इससे पहले रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से अलापुर इलाके में एक युवक की मौत हो चुकी थी।





