Hindi NewsUP NewsAccident due to rain Wall fell on elderly couple wife died parents were living separately from three sons
बारिश के चलते हादसा: बुजुर्ग दंपति पर गिरी दीवार, पत्नी की मौत, तीन बेटों से अलग रह रहे थे माता-पिता

बारिश के चलते हादसा: बुजुर्ग दंपति पर गिरी दीवार, पत्नी की मौत, तीन बेटों से अलग रह रहे थे माता-पिता

संक्षेप: बदायूं में हादसा हो गया है। तीन दिन से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपति चपेट में आ गए। इसमें महिला की मौत हो गई जबकि पति घायल हो गया।

Tue, 2 Sep 2025 02:49 PMDinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बदायूं
share Share
Follow Us on

यूपी के बदायूं में हादसा हो गया है। तीन दिन से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपति चपेट में आ गए। इसमें महिला की मौत हो गई जबकि पति घायल हो गया। घायल को परिवार के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं बुजुर्ग महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। हादसे के बाद तहसील प्रशासन ने भी मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। दंपति के तीन बेटे हैं जो उनसे अलग पॉलीथिन डालकर रह रहे थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मामला इस्लामनगर थाना क्षेत्र के नसरौल गांव का है। यहां रहने वाले 75 साल के किशनपाल अपनी पत्नी दुलारो देवी 70 वर्ष के साथ कच्ची दीवार बनाकर उस पर पॉलीथिन डालकर रह रहे थे। बारिश की वजह से कच्ची दीवार अचानक गिर गई, जिसकी चपेट में दोनों आ गए। जब तक मोहल्ले और परिवार के लोगों ने दोनों को बाहर निकाला, तब तक दुलारो देवी की मौत हो चुकी थी। जबकि किशनपाल की हालत गंभीर होने पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है।

सूचना पर पहुंची पुलिस व तहसील प्रशासन की टीम ने मामले की पड़ताल शुरू करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिवार के लोगों ने बताया कि दंपति अपने तीन बेटों से अलग पॉलीथिन डालकर रह रहे थे, जबकि उनके बच्चे यानी तीनों बेटे अलग रहते हैं। बतादें कि लगातार ती दिन से हो रही बारिश की वजह से हादसे बढ़ रहे हैं। कल सोमवार को बिसौली में भी दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी। इससे पहले रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से अलापुर इलाके में एक युवक की मौत हो चुकी थी।

Dinesh Rathour

लेखक के बारे में

Dinesh Rathour
दिनेश राठौर लाइव हिन्दुस्तान की यूपी टीम में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। कानपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में 13 साल से अधिक का अनुभव है। लंबे समय तक प्रिन्ट में डेस्क पर रहे हैं। यूपी के कानपुर, बरेली, मुरादाबाद और राजस्थान के सीकर जिले में पत्रकारिता कर चुके हैं। भारतीय राजनीति के साथ सोशल और अन्य बीट पर काम करने का अनुभव। इसके साथ ही वायरल वीडियो पर बेहतर काम करने की समझ है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |