Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Accident Deoria Two vehicles Yogi minister Sanjay Nishad convoy collided workers narrowly escaped

यूपी में हादसा: योगी के मंत्री संजय निषाद के काफिले की दो गाड़ियां टकराईं, बाल-बाल बचे कार्यकर्ता

  • यूपी के देवरिया में हादसा हो गया है। योगी सरकार में मंत्री डा. संजय निषाद के काफिले में चल रहीं दो गाड़ियां गौरीबाजार ओवरब्रिज पर आपस में टकरा गईं। यह संयोग ही रहा कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, गौरीबाजार(देवरिया)Sat, 2 Nov 2024 06:52 PM
share Share

यूपी के देवरिया में हादसा हो गया है। योगी सरकार में मंत्री डा. संजय निषाद के काफिले में चल रहीं दो गाड़ियां गौरीबाजार ओवरब्रिज पर आपस में टकरा गईं। यह संयोग ही रहा कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मंत्री संजय निषाद क्षेत्र के करमेल में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में शामिल होने जा रहे थे।

मंत्री डा. संजय निषाद शनिवार की शाम गौरीबाजार के करमेल में आयोजित कुश्ती प्रतियोगित में बतौर अतिथि शामिल होने जा रहे थे। रामपुर चौराहे से मंत्री का काफिला गौरीबाजार-रुद्रपुर मार्ग पर आगे बढ़ा। गौरीबाजार में पूर्वी रेलवे ढ़ाले के ओवरब्रिज पर काफिला पहुंचा था कि दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

काफिले की दोनों गाड़ियों में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों मुताबिक ओवरब्रिज पर हुए हादसे में कोई हताहत नहीं है। हालांकि इस दुर्घटना की वजह से ओवरब्रिज पर जाम लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने किसी तरह आवागमन शुरू कराया ठप हो गया। इसके बाद मंत्री का काफिला करमेल के लिए रवाना हो गया।

नौ अक्टूबर को संजय निषाद की कार और एस्कॉर्ट में हुई थी टक्कर

बीते नौ अक्टूबर को प्रतापगढ़ कुंडा में संजय निषाद की गाड़ी और एस्कार्ट की गाड़ियों के बीच टक्कर हुई थी। उस समय संजय निषाद अधिकारियों के साथ बैठक और मत्स्य पालकों की कार्यशाला में भाग लेने के लिए आ रहे थे। संजय निषाद की गाड़ी और एस्कॉर्ट जैसे ही रायबरेली सलोन थाना क्षेत्र के करहिया बाजार के पास पहुंच थी, तभी एस्कॉर्ट के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया था। जिस कारण मंत्री की कार एस्कॉर्ट से टकरा गई थी। बहुत अधिक चोट न लगने के कारण मंत्री निषाद को रायबरेली एम्स के बजाय सीधे मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ लाया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें