अयोध्या गैंगरेप पीड़िता का अबॉर्शन, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने गर्भपात कराया, तबीयत स्थिर
- अयोध्या में गैंगरेप की शिकार हुई नाबालिग बालिका का मंगलवार की शाम सुरक्षित गर्भपात करा दिया गया। लखनऊ के केजीएमयू में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) के डॉक्टरों की टीम ने बालिका का गर्भपात कराया। फिलहाल उसकी तबीयत स्थिर बनी हुई है।
अयोध्या में गैंगरेप की शिकार हुई नाबालिग बालिका का मंगलवार की शाम सुरक्षित गर्भपात करा दिया गया। लखनऊ के केजीएमयू में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) के डॉक्टरों की टीम ने बालिका का गर्भपात कराया। फिलहाल उसकी तबीयत स्थिर बनी हुई है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की देख-रेख में पीड़िता का इलाज चल रहा है। हालांकि इस मामले में केजीएमयू प्रशासन ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। दो दिन पहले ही पीड़िता को अयोध्या से लखनऊ के केजीएमयू में दाखिल कराया गया था। अयोध्या के जिला अस्पताल ने पीड़िता के बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर किया था।
नाबालिग से गैंगरेप का आरोप अयोध्या के सपा नेता पर लगने के बाद से यूपी की राजनीति भी गरमाई हुई है। सपा और भाजपा की तरफ से आरोप प्रत्यारोप हो रहे हैं। भाजपा की एक टीम पीड़िता के घर गई और उससे मिली थी। परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया था। सपा नेता की बेकरी पर बुलडोजर चलाने के साथ ही संपत्ति की जांच भी हो रही है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डीएनए जांच की मांग करके मामले को नया मोड़ देने की भी कोशिश की है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे में मामलों में डीएनए जांच अनिवार्य प्रक्रिया का हिस्सा भी है। फोरेंसिक टीम ऐसे मामलों में आरोपी और पीड़िता के गर्भ दोनों की डीएन के जांच करती है। हालांकि विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि डीएनए फेल होने की स्थिति में भी आरोपी को राहत नहीं मिलती है। ऐसे मामलों में पीड़िता का बयान ही काफी माना जाता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।