Hindi NewsUP Newsa woman trapped in a love affair was forced to break up with her husband then khatna of her son
महिला को प्रेम जाल में फंसा पति से संबंध तुड़वाया, बेटे से की अश्लील हरकतें; फिर करा दिया खतना

महिला को प्रेम जाल में फंसा पति से संबंध तुड़वाया, बेटे से की अश्लील हरकतें; फिर करा दिया खतना

संक्षेप: इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह के मुताबिक उनकी पत्नी की न्यू हैदरगंज में एक कपड़े की दुकान है। उनकी दुकान पर नूरबाड़ी सआदगंज निवासी मंजूर हसन उर्फ सैफी अकसर आता था। मंजूर ने पत्नी को प्रेम जाल में फंसा लिया। 29 अगस्त को वह पत्नी और 11 साल के नाबालिग बेटे को भी साथ ले गया। 

Fri, 26 Sep 2025 06:41 AMAjay Singh वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊ
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां मंजूर हसन उर्फ सैफी नाम के एक शख्स ने हिंदू महिला से दोस्ती कर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद पति से संबंध तुड़वाकर 11 साल के बेटे समेत उसे लेकर चला गया। आरोप है कि बेटे के साथ अश्लील हरकतें कीं, उसका शोषण किया और फिर उसका खतना करवा दिया। आरोपी के चंगुल से किसी तरह छूटा किशोर भागकर अपने पिता के पास पहुंचा। पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर देकर ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने गुरुवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह के मुताबिक पीड़ित हैदरगंज कैम्पवेल रोड क्षेत्र रहने वाले हैं। उन्होंने तहरीर में लिखा कि उनकी पत्नी की न्यू हैदरगंज में एक कपड़े की दुकान है। उनकी दुकान पर नूरबाड़ी सआदगंज निवासी मंजूर हसन उर्फ सैफी अक्सर आता था। मंजूर ने पत्नी को प्रेम जाल में फंसा लिया। 29 अगस्त को वह पत्नी और 11 साल के नाबालिग बेटे को भी साथ ले गया। वह बेटे का भी शोषण और अश्लीलता करता था। विरोध पर उसे पीटता था। इसके बाद बेटे का ऑपरेशन कराकर खतना करा दिया।

ये भी पढ़ें:धर्मांतरण केस में गवाह को धमकी, पुलिस ने मॉल मैनेजर समेत दो को किया गिरफ्तार

बीते दिनों मौका मिलते ही बेटा उसके चंगुल से भाग निकला और मंजूर हसन की हैवानियत के बारे में जानकारी दी। पिटाई के कारण उसके शरीर पर चोटें थीं। इसके बाद थाने पहुंचकर तहरीर दी तो पुलिस टालमटोल करती रही। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी मंजूर हसन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें:चंद सालों में फर्श से अर्श पर पहुंचा, अब फरार, धर्मांतरण केस में ढूंढ रही पुलिस

हिंदू संगठनों का विरोध मैसेज हुए वायरल

मामले की जानकारी अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी और अन्य संगठनों को हुई। हिंदू संगठन भी विरोध प्रदर्शन पर उतर आए थे। सोशल मीडिया पर भी मैसेज वायरल हुआ। मामला तूल पकड़ते देख पुलिस ने आनन फानन कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |