Hindi NewsUP Newsa mosque committee in sambhal has decided that maulana will not perform nikah if a dj or drum is played
डीजे या ढोल बजवाया तो निकाह नहीं पढ़ाएंगे मौलाना, संभल की एक मस्जिद कमेटी का फैसला

डीजे या ढोल बजवाया तो निकाह नहीं पढ़ाएंगे मौलाना, संभल की एक मस्जिद कमेटी का फैसला

संक्षेप: मस्जिद कमेटी के सदस्य ने कहा कि इस्लामी कानून के अनुसार शादी में डीजे और ढोल-ताशे बजाना जायज़ नहीं है। यह बिल्कुल गलत है। उन्होंने साफ कर दिया कि यदि कोई व्यक्ति शादी में डीजे बजवाएगा तो वह उसका निकाह नहीं पढ़ाएंगे। यदि कोई दूसरा मौलाना निकाह पढ़ाने आता है तो उससे भी सवाल किया जाएगा।

Sun, 5 Oct 2025 08:40 AMAjay Singh संवाददाता, संभल
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के संभल के थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र के गांव धीमर खेड़ी में मस्जिद कमेटी ने शादी-विवाह में डीजे और ढोल-ताशे बजाने वालों के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। कमेटी ने ऐलान किया है कि अगर कोई व्यक्ति अपनी शादी में डीजे बजवाता है तो मौलाना निकाह नहीं पढ़ाएंगे और उस परिवार पर 50,000 का जुर्माना लगाया जाएगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

गांव की मस्जिद कमेटी के सदस्य और हाफिज इदरीस ने कहा कि इस्लामी कानून के अनुसार शादी में डीजे और ढोल-ताशे बजाना जायज़ नहीं है। यह बिल्कुल गलत है। उन्होंने साफ कर दिया कि यदि कोई व्यक्ति शादी में डीजे बजवाएगा तो वह उसका निकाह नहीं पढ़ाएंगे। यहां तक कि यदि कोई दूसरा मौलाना निकाह पढ़ाने आता है तो उससे भी सवाल किया जाएगा। पूछा जाएगा कि क्या इस्लाम में डीजे बजना जायज है?

ये भी पढ़ें:पति बेटी से निकाह करना चाहता है... पुलिस के पास बचाने की गुहार लेकर पहुंची मां

हाफिज इदरीस ने कहा कि ऐसे आयोजनों में मस्जिद कमेटी के सदस्य और गांव के इमाम भी शामिल नहीं होंगे और न ही वहां खाना खाएंगे। इदरीस का दावा है कि इस निर्णय का बकायदा प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। लोगों को इस पर अमल करने के लिए तैयार किया जा रहा है। पिछले छह महीनों से गांव में लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। लोगों को इस्लामी कानून के मुताबिक क्या जायज है और क्या नाजायज इसके बारे में बताया जा रहा है। हाफिज इदरीस का दावा है कि अधिकांश लोगों ने इस पर अमल भी किया है।

ये भी पढ़ें:यूपी में अजब-गजब: बेटियों ने आपस में बदल लिए पति, मायके पहुंची तो पिता ने भगाया

मस्जिद कमेटी ने जुर्माना लगाने की भी की बात

मस्जिद कमेटी ने चेतावनी दी है कि यदि कोई परिवार नियम का उल्लंघन करता है और शादी में डीजे या ढोल-ताशे बजाता है तो उस पर ₹50,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा बार-बार नियम तोड़ने पर कमेटी पुलिस से भी शिकायत करेगी। बैठक में मस्जिद कमेटी के सदस्य और भारतीय किसान यूनियन (मुलायम) के राष्ट्रीय प्रभारी चौधरी इरशाद, मोहम्मद आमीर, मोहम्मद उमर, अरमान अली, नूर हसन नेताजी रहे।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |