Hindi NewsUP Newsa girl student eloped with her lover had her friend inform her family of kidnapping causing a commotion for three hours
प्रेमी संग फरार हुई छात्रा ने सहेली से घर पर दिलवा दी अपहरण की खबर, 3 घंटे मचा रहा हड़कंप

प्रेमी संग फरार हुई छात्रा ने सहेली से घर पर दिलवा दी अपहरण की खबर, 3 घंटे मचा रहा हड़कंप

संक्षेप: एक महाविद्यालय की दो छात्राएं बीए तृतीय वर्ष का रिजल्ट कार्ड लेने कॉलेज गई थीं। कॉलेज से करीब पांच सौ मीटर पहले ही एक युवक बाइक लेकर खड़ा था। जैसे ही छात्राएं पहुंचीं, उनमें से एक छात्रा युवक की बाइक पर बैठ गई। उसने अपनी सहेली से कहा कि घर जाकर बता देना कि दो युवक चाकू दिखाकर उसे जबरन उठा ले गए हैं।

Tue, 7 Oct 2025 07:05 AMAjay Singh संवाददाता, गोरखपुर
share Share
Follow Us on

यूपी के गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र के एक महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा के अपहरण की खबर से सोमवार को इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की। करीब तीन घंटे बाद जो सच सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया। मामला अपहरण का नहीं, बल्कि प्रेम प्रसंग का निकला। छात्रा खुद अपनी मर्जी से गांव के एक युवक के साथ फरार हुई थी, जबकि उसने अपनी सहेली से झूठी कहानी बनवाकर परिवार को अपहरण की सूचना देने को कहा था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जानकारी के मुताबिक, पाली क्षेत्र के एक महाविद्यालय की दो छात्राएं सोमवार सुबह बीए तृतीय वर्ष का रिजल्ट कार्ड लेने कॉलेज गई थीं। कॉलेज से करीब पांच सौ मीटर पहले ही एक युवक बाइक लेकर खड़ा था। जैसे ही छात्राएं पहुंचीं, उनमें से एक छात्रा युवक की बाइक पर बैठ गई। इस दौरान उसने अपनी सहेली से कहा कि घर जाकर मां को बता देना कि दो युवक चाकू दिखाकर उसे जबरन उठा ले गए हैं। सहेली ने वैसा ही किया और छात्रा की मां को झूठी कहानी बता दी। मां ने घबराकर तुरंत सहजनवां थाने को फोन किया।

ये भी पढ़ें:कई बार रेप के बाद लड़की को दोस्तों को परोसने की कोशिश, वायरल की गंदी फोटो

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महेश चौबे पुलिस टीम के साथ छात्रा के घर जाकर जानकारी ली। पुलिस ने घटना स्थल से लेकर कॉलेज तक छानबीन की, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। बाद में जब पुलिस ने सहेली से सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया। सहेली ने बताया कि छात्रा गांव के ही एक युवक से प्रेम करती थी और उसी के साथ भाग गई है।

थानाध्यक्ष महेश चौबे ने बताया कि मामला अपहरण नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का है। छात्रा ने खुद अपनी मर्जी से युवक के साथ घर छोड़ा है। पुलिस हर संभावित जगह पर दबिश दे रही है ताकि छात्रा को सुरक्षित बरामद किया जा सके।

ये भी पढ़ें:तमंचे के बल पर 11 वीं की छात्रा से रेप, गंदी फोटो भी खींची; 1 साल तक की मनमर्जी

छह माह पहले तय हुई शादी से खुश नहीं थी छात्रा

छात्रा की मां ने बताया कि करीब छह महीने पहले उसकी शादी तय की गई थी, लेकिन वह इस शादी से खुश नहीं थी। पिता बाहर काम करते हैं और लड़की अक्सर फोन पर किसी से लंबी बातचीत करती थी। अब पुलिस छात्रा की लोकेशन ट्रेस कर उसकी तलाश में जुटी है।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |