Hindi NewsUP Newsa fake order of adm city was fabricated and a procession was taken out when the secret revealed police sent him to jail
एडीएम सिटी का फर्जी आदेश बनाया और निकाल लिया जुलूस, भेद खुला तो पुलिस ने भेजा जेल

एडीएम सिटी का फर्जी आदेश बनाया और निकाल लिया जुलूस, भेद खुला तो पुलिस ने भेजा जेल

संक्षेप: 4 अक्तूबर को जुलूस निकालने की अनुमति मांगी थी। विजयदशमी और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए इस आवेदन पर अनुमति नहीं दी गई थी। इसी बीच 4 अक्तूबर को एक जुलूस निकल गया। पुलिस के जाने पर एक आदेश दिया गया। जांच में पता चला कि तारीख में हेरफेर करके यह आदेश बनाया गया था।

Sun, 5 Oct 2025 06:14 AMAjay Singh वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुर
share Share
Follow Us on

एडीएम सिटी के कूटरचित आदेश से पैगम्बर साहब के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जुलूस निकालने पर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसने एक पुराने आदेश की तारीख बदलकर जुलूस निकाला और पुलिस को एडीएम सिटी का एक आदेश पकड़ा दिया। जुलूस निकल भी गया मगर जब पुलिस ने बारीकी से आदेश देखा तो उसमें कूट रचना पाई गई। तब पुलिस ने शनिवार को उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आरोपित की पहचान चक्सा हुसैन नूरी मस्जिद निवासी अहमद रजा उर्फ शादाब के रूप में हुई है। उसने 30 सितंबर को गोरखनाथ थाने में प्रार्थना पत्र देकर 4 अक्तूबर को नबी मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जुलूस निकालने की अनुमति मांगी थी। विजयदशमी और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए इस आवेदन पर अनुमति नहीं दी गई थी। इसी बीच 4 अक्तूबर को एक जुलूस निकल गया। पुलिस के जाने पर एक आदेश दिया गया। जांच में पता चला कि अपर नगर मजिस्ट्रेट (एडीएम) द्वारा बरावफात जुलूस के लिए 5 सितंबर को जारी किए गए अनुमति आदेश पत्रांक-806/आशुलि-नगर, दिनांक 04.09.2025 में हेरफेर किया गया है।

ये भी पढ़ें:यूपी में अजब-गजब: बेटियों ने आपस में बदल लिए पति, मायके पहुंची तो पिता ने भगाया

दरअसल, 5 सितंबर को जारी आदेश केवल उसी दिन के जुलूस के लिए मान्य था। लेकिन आरोपी ने उसमें कूटरचित बदलाव कर 4 अक्तूबर के जुलूस की अनुमति दर्शा दी और मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के उपलक्ष्य जुलूस निकाल लिया। मामला उजागर होने के बाद एडीएम कार्यालय के कर्मी चंदन श्रीवास्तव की तहरीर पर गोरखनाथ पुलिस ने आरोपी अहमद रजा के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और कूटरचना की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। शनिवार को पुलिस ने आरोपित को जेल भिजवा दिया। पुलिस की मानें तो आरोपी के इस कृत्य से त्योहारों के बीच माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी।

ये भी पढ़ें:16,500 नियमित और 60 हजार संविदा कर्मियों हो सकती है छंटनी, ये वजह आ रही सामने

क्या बोली पुलिस

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि फर्जी आदेश बनाने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। यह जांच की जा रही है कि क्या इस फर्जीवाड़े के पीछे और लोग भी शामिल थे। जांच व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |