Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़90 thousand prisoners from 75 jails of UP will take bath in Maha Kumbh

जेल में भी पुण्य का अवसर: यूपी के 90 हजार कैदी करेंगे महाकुंभ स्नान, योगी सरकार ने की ये खास व्यवस्था

यूपी की 75 जेलों में बंद कैदियों को महाकुंभ में भागीदारी का मौका मिलेगा। जेल प्रशासन प्रयागराज के संगम से पवित्र जल लाकर सभी जेलों में स्नान की व्यवस्था कर रहा है। यूपी जेल मंत्री दारा सिंह चौहान के कार्यालय के अनुसार, यह विशेष कार्यक्रम 21 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

Pawan Kumar Sharma लखनऊ, पीटीआईWed, 19 Feb 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
जेल में भी पुण्य का अवसर: यूपी के 90 हजार कैदी करेंगे महाकुंभ स्नान, योगी सरकार ने की ये खास व्यवस्था

यूपी की 75 जेलों में बंद कैदियों को महाकुंभ में भागीदारी का मौका मिलेगा। जेल प्रशासन प्रयागराज के संगम से पवित्र जल लाकर सभी जेलों में स्नान की व्यवस्था कर रहा है। यूपी जेल मंत्री दारा सिंह चौहान के कार्यालय के अनुसार, यह विशेष कार्यक्रम 21 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से 10 बजे तक सभी जेलों में आयोजित किया जाएगा। प्रदेशभर की जेलों में कुल 90 हजार से अधिक कैदी बंद हैं, जिनमें सात केंद्रीय कारागार भी शामिल हैं।

कारागार महानिदेशक पी.वी. रमासास्त्री ने बताया कि जेल मंत्री की निगरानी में यह विशेष व्यवस्था की जा रही है। संगम से लाया गया पवित्र जल जेलों में रखे छोटे जल टैंकों में भरकर रखा जाएगा और इसे सामान्य पानी में मिलाकर कैदियों के स्नान के लिए उपयोग किया जाएगा। 21 फरवरी को जेल मंत्री दारा सिंह चौहान और वरिष्ठ जेल अधिकारी लखनऊ जेल में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। गोरखपुर जिला जेल के जेलर ए.के. कुशवाहा ने बताया कि जेल प्रशासन ने अपने एक प्रहरी अरुण मौर्य को प्रयागराज भेजा है, जो वहां से संगम का पवित्र जल लेकर आएंगे।

प्रयागराज के नैनी केंद्रीय जेल के वरिष्ठ अधीक्षक रंग बहादुर ने बताया कि जेल में 21 फरवरी को कैदियों के लिए स्नान की विशेष व्यवस्था की जाएगी। वहीं, प्रयागराज जिला जेल की वरिष्ठ अधीक्षक अमिता दुबे ने कहा कि जेल में लगभग 1,350 कैदी इस स्नान कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं, क्योंकि इससे उन्हें महाकुंभ में भाग लेने का अनुभव मिलेगा।

ये भी पढ़ें:विधानसभा में गूंजी क्षेत्रीय भाषाएं, BJP नेताओं ने ब्रज भोजपुरी में दी स्पीच
ये भी पढ़ें:महाकुंभ की महाभीड़ से कालका समेत 38 ट्रेनें कैंसल, देखें लिस्ट

उन्नाव जेल में पहले भी हुआ था आयोजन

इससे पहले उन्नाव जेल में 17 फरवरी को कैदियों के लिए इसी तरह का स्नान कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उन्नाव जेल अधीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना पर लंबे समय से विचार किया जा रहा था और अब 21 फरवरी को कैदियों को एक और मौका दिया जाएगा। गौरतलब है कि प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ मेला 26 फरवरी को संपन्न होगा। ऐसे में जेल प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि जेल में बंद कैदी भी इस धार्मिक आयोजन से जुड़कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें