Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़69000 teacher recruitment candidates surrounded the residence of Education Minister Ashish Patel

69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने घेरा प्रावधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल का आवास, 4 की तबीयत बिगड़ी

राजधानी लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने प्रावधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल का आवास घेरा। आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान चार की तबीयत बिगड़ गई।

69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने घेरा प्रावधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल का आवास, 4 की तबीयत बिगड़ी
Deep Pandey हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 05:42 AM
हमें फॉलो करें

69000 शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को लखनऊ में प्रावधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के आवास का घेराव किया। अभ्यर्थी हाईकोर्ट लखनऊ के डबल बेंच से दिए गए फैसले का पालन किए जाने मांग को लेकर आशीष पटेल जी के घर के सामने धरने पर बैठे हैं। बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यार्थी यहां जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। इस दौरान चार की तबीयत बिगड़ गई है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि हाई कोर्ट का जो फैसला आया है सरकार उसे जल्द से जल्द लागू करें और आरक्षित वर्ग अभ्यर्थियों को न्याय देते हुए उनकी नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त करें। उससे पहले दागी अधिकारियों को तत्काल हटाकर नए अधिकारी नियुक्त करें। जिससे भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी रूप से पूरा किया जा सके।

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया कि वर्ष 2018 में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। जब इसका परिणाम आया तो इसमें व्यापक स्तर पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया गया और उन्हें नौकरी देने से वंचित कर दिया गया। एक लंबे आंदोलन और न्यायिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद बीते 13 अगस्त 2024 को लखनऊ हाई कोर्ट के डबल बेंच ने हम आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के हित में फैसला सुनाया है और नियमों का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने का आदेश दिया है। लेकिन सरकार इस प्रकरण में हीला हवाली कर रही है हम चाहते हैं की सरकार जल्द से इस प्रकरण का समाधान करें और एक शेड्यूल जारी करके बताएं कि हम पीड़ितों की नियुक्ति कब की जा रही है।

पटेल ने कहा कि, कोर्ट ने 69000 शिक्षक भर्ती मूल चयन सूची रद्द करते हुए सरकार को तीन महीने के अंदर आरक्षण नियमों का पालन करते हुए नई सूची जारी करने का आदेश दिया है। लेकिन सरकार ने अभी तक कोई काम शुरू नहीं किया है केवल एक मीटिंग की है।

प्रदर्शन कर रहे चार अभ्यर्थीयों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल भेजा गया

69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थी कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के आवास के सामने धरने पर बैठे हैं। तेज धूप और गर्मी के कारण चार अभ्यर्थियों की तबीयत खराब हो गई जिन्हें अस्पताल भेजा है गया है। जिनमें पूजा जायसवाल बस्ती से, प्रिया कुमरी गोरखपुर,राजबहादुर, आज़मगढ़ व परमेन्द्र यादव जौनपुर की तबीयत खराब होने पर पुलिस अपने वाहन से अस्पताल भेजा है। मंत्री आशीष पटेल के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन अभी भी जारी है अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर यहां डटे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें