छह ट्रेनें आज से चार दिन रद, अवध असम समेत 23 ट्रेनों का शेड्यूल बदला; देखें लिस्ट
मुरादाबाद-लखनऊ रूट पर ट्रेनों की गति प्रभावित करने वाले बरेली-रोजा सेक्शन के बीच मिरानपुर कटरा स्टेशन के बीच अतिरिक्त लूप लाइन बनेगी। इस लूप लाइन को लेकर ब्लाक लिया गया है।
Train canceled: मुरादाबाद-लखनऊ रूट पर ट्रेनों की गति प्रभावित करने वाले बरेली-रोजा सेक्शन के बीच मिरानपुर कटरा स्टेशन के बीच अतिरिक्त लूप लाइन बनेगी। रेलवे ने इस लूप लाइन को लेकर ब्लाक लिया है। नॉन इंटरलाकिंग के चलते 13 से 16 अगस्त तक चार दिन रेल संचालन प्रभावित रहेगा। इसके चलते बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनें रद रहेंगी। जबकि अवध असम समेत 23 ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
मंडल में बरेली रोजा के बीच अतिरिक्त लूप लाइन के लिए रेलवे ने चार दिन का ब्लाक लिया है। एनआई के चलते रेल खंड के बीच चलने वाली ट्रेनों को रद किया है। वाराणसी-बरेली(14235-36), बरेली-प्रयागराज (14307-08) व बरेली-रोजा पैसेंजर(04379-80) ट्रेनें चार दिन नहीं चलेंगी। 13 से 16 अगस्त रेल संचालन प्रभावित रहेगा।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि एनआई के दौरान सात ट्रेनें रूट बदलकर चलेंगी। टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी, अवध असम, बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस व कामाख्या-आनंद विहार ट्रेनें पीलीभीत-शाहजहांपुर व लखनऊ-कानपुर से गाजियाबाद होकर चलेंगी। जबकि नौ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। इन ट्रेनों को चलने वाले स्टेशनों से देरी से चलाया जाएगा। इनमें हिमगिरी एक्सप्रेस,अमरनाथ एक्सप्रेस,सियालदाह, अवध असम, कुंभ और जननायक, राज्यरानी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।