Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़59 year old lab technician raped a nurse for 21 years on the pretext of marriage

59 साल के लैब टेक्नीशियन ने शादी का झांसा देकर नर्स से 21 साल तक किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • भदोही में एक लैब टैक्नीशियन के रूप में कार्यरत 59 साल के शख्स ने शादी का झूठा वादा करके एक नर्स के साथ 21 साल तक रेप किया। अब पीड़िता ने आरोपी पर केस दर्ज कराया है।

Pawan Kumar Sharma Sat, 31 Aug 2024 03:49 PM
share Share

यूपी के भदोही से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां में स्वास्थ्य विभाग में प्रयोगशाला टैक्नीशियन के रूप में कार्यरत 59 साल के शख्स ने शादी का झूठा वादा करके 21 साल तक एक नर्स के साथ रेप किया। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

ये मामला 36 वर्षीय नर्स से जुड़ा है, जिसने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) सबीहा खातून की अदालत में 59 साल के चिंतामणि शर्मा के खिलाफ याचिका दायर की है। याचिका पर सुनवाई करते हुए सीजेएम ने गुरुवार को पुलिस को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद शुक्रवार को सूर्यावा थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार), 427 (दुर्व्यवहार) और 323 (चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया।

भदोही की पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्यायन ने कहा कि आरोपी और शिकायतकर्ता एक ही जगह पर रहते थे। आरोपी ने पढ़ाई में मदद करने के बहाने लड़की से नजदीकी बढ़ाई। उस वक्त लड़की की उम्र 15वर्ष थी और वह वाराणसी जिले में अपने परिवार के साथ रह रही थी। अधिकारी ने बताया कि चिंतामणि शर्मा ने उसे धमकाकर कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया और समय बीतने के साथ उसके साथ संबंध बनाना जारी रखा।

एसपी कात्यायन ने कहा,‘ चिंतामणि शर्मा ने उससे शादी का वादा करके लगातार उसका यौन शोषण किया, उसने चुपके से किसी और से शादी कर ली लेकिन उसे धोखा देता रहा और उसके साथ संबंध बनाता रहा। पढ़ाई पूरी करने के बाद शिकायतकर्ता ने अनुबंध पर नर्स की नौकरी कर ली। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात किया गया और उसे एक क्वार्टर भी आवंटित किया गया।ट

वाराणसी में तैनात डॉ. शर्मा भदोही आता था और शिकायतकर्ता के साथ शारीरिक संबंध बनाता था। एसपी ने बताया कि जब नर्स शादी की बात करती तो वह उसके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करता था, उसे मारता-पीटता था और उसके घर में तोड़फोड़ करता था। आरोपी को शुक्रवार को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। नर्स को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और जल्द ही अदालत में उसका लिखित बयान दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें