4 arrested for running fake website in the name of Maha Kumbh महाकुंभ के नाम पर फर्जी वेबसाइट चलाने वाले 4 गिरफ्तार, टेंट और होटल की बुकिंग कर लोगों से करते थे ठगी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़4 arrested for running fake website in the name of Maha Kumbh

महाकुंभ के नाम पर फर्जी वेबसाइट चलाने वाले 4 गिरफ्तार, टेंट और होटल की बुकिंग कर लोगों से करते थे ठगी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस ने महाकुंभ के नाम पर फर्जी वेबसाइट चलाने वाले 4 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया। चारों ने कुल नौ फर्जी वेबसाइट चला रह थे। शातिर टेंट और होटल की बुकिंग कर लोगों से ठगी करते थे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 01:08 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ के नाम पर फर्जी वेबसाइट चलाने वाले 4 गिरफ्तार, टेंट और होटल की बुकिंग कर लोगों से करते थे ठगी

यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेला के नाम पर फर्जी वेबसाइट चलाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। मास्टरमांइड पंकज समेत पकड़े गए चारों शातिर टेंट और होटल की बुकिंग कर लोगों से मोटी रकम वसूल कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी कुल नौ वेबसाइट बनाकर ठगी कर रहे थे। आरोपी वाराणसी की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब करते हैं। इनके पास से पुलिस ने तीन लैपटॉप, छह मोबाइल और छह एटीम कार्ड बरामद किया है।

प्रयागराज नगर डीसीपी अभिषेक भारती ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में महाकुंभ के नाम पर फर्जी वेबसाइट चलाने वाले गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह का खुलासा करते हुए अभिषेक भारती ने बताया कि पकड़े गए चारों शातिर ठगों की पुलिस को तलाश थी। शातिरों ने कुल नौ फर्जी वेबसाइट बनाई थी। इस मामले 22 नवंबर को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसमें चार आरोपी पकंज कुमार निवासी नालंदा बिहार, यस चौबे निवासी वाराणसी, अंकित कुमार गुप्ता निवासी वाराणसी और अमन निवासी आजमगढ़ को चिह्नित किया था, इस मामले चार आरोपी बनाए गए थे। पुलिस ने गिरोह का मास्टमाइंड पंकज था।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में साइबर हमले से बचाने को स्पेशल 56 टीम तैयार, शिकायत के लिए नंबर जारी

पुलिस ने बताया कि चोरों के पास डिप्लोमा की डिग्री है। चारों वाराणसी में एक वेबसाइट बनाने वाली कंपनी में साथ करते थे। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है। साइबर टीम ने इनके पास से तीन लैपटॉप, दो मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। इन बैंक खाते को फ्रीज कर दिया है। उनके खाते में 20 हजार रुपए हैं।

दूसरे गिरोह पर भी चार मुकदमा

प्रयागराज नगर डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि 26 दिसंबर को भी साइबर थाना फर्जी वेबसाइट के मामले चार और मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि यह मामला दूसरे गिरोह का है। साइबर टीम मामले की जांच कर रही है।