Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़3 robot cameras will be installed in Ayodhya Ram temple, here you can watch live telecast of Ramlala's aarti.

अयोध्या राम मंदिर में लगाए जाएंगे 3 रोबोट कैमरे, यहां देख सकेंगे रामलला की सभी आरती का लाइव प्रसारण

अयोध्या के राम मंदिर में 3 रोबोट कैमरे लगाए जाएंगे। रामलला की प्रतिदिन प्रातः छह बजे होने वाली श्रृंगार आरती के साथ ही अब संध्या आरती व शयन आरती का भी सजीव प्रसारण शुरू हो सकता है।

अयोध्या राम मंदिर में लगाए जाएंगे 3 रोबोट कैमरे, यहां देख सकेंगे रामलला की सभी आरती का लाइव प्रसारण
Deep Pandey हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 12:15 AM
हमें फॉलो करें

अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्रतिदिन प्रातः छह बजे होने वाली श्रृंगार आरती का सजीव प्रसारण दूरदर्शन द्वारा किया जा रहा है। इस सजीव प्रसारण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने प्रसार भारती के साथ अनुबंध किया था। अब संध्या आरती व शयन आरती का भी सजीव प्रसारण शुरू हो सकता है। इसी अनुबंध के आधार पर तीन अतिरिक्त मूवेबल रोबोट कैमरे लगाए जाएंगे। इसकी तैयारी में प्रसार भारती की ओर से टेण्डर निकाला गया था और एजेंसी का चयन भी हो गया है। इस एजेंसी की तकनीकी टीम यहां गुरुवार को निरीक्षण के लिए आएगी।

मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर में रामलला के श्रृंगार आरती का सजीव प्रसारण जिस एजेंसी के द्वारा बीते मार्च 2024 से प्रतिदिन किया जा रहा था, उस एजेंसी को इस बार टेण्डर हासिल नहीं हुआ बल्कि दूसरी ब्रांड कास्टिंग एजेंसी को मिल गया है जबकि पहली एजेंसी पूरी तरह आश्वस्त थी। यही कारण था कि उसकी ओर से अग्रिम तैयारियां मंदिर परिसर में कर ली गयी थी लेकिन नयी एजेंसी के आ जाने से सभी तैयारियां नये सिरे करनी होगी। इसी के चलते सम्बन्धित एजेंसी की तकनीकी टीम यहां आएगी और एलएण्डटी व टीसीई के अलावा तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों से भी भेंट कर आवश्यक वार्तालाप करेगी।

कैमरों की संख्या बढ़ने पर संध्या व शयन आरती का भी सजीव प्रसारण संभव:

आल इंडिया रेडियो/ आकाशवाणी के सहायक निदेशक अभियांत्रिकी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि राम मंदिर में अभी एक कैमरे के जरिए लाइव प्रसारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीर्थ क्षेत्र की ओर से कैमरों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया था, इसी सिलसिले में टेण्डर कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जनवरी में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद निर्माण कार्य चल रहा था जिसके चलते मार्च में एक कैमरे से प्रसारण शुरू हुआ था। फिलहाल राम मंदिर में तीन अतिरिक्त कैमरे बढ़ जाएंगे। यह कैमरे मूवेबल होंगे और रिमोट के जरिए संचालित होंगे। बताया गया कि कैमरों की संख्या बढ़ाए जाने के बाद संभव है कि संध्या आरती व शयन आरती का भी सजीव प्रसारण शुरू हो। फिर यह तीर्थ क्षेत्र के ऊपर है कि उनका अगला निर्देश क्या होगा। फिलहाल श्रृंगार आरती में सजीव प्रसारण सुबह 6 बजे से 6.25 बजे तक होता है।

रामलला की प्रतिदिन आरती का समय:

मंगला आरती - भोर में चार बजे

श्रृंगार आरती - सुबह छह बजे

राजभोग आरती - मध्याह्न 12 बजे

उत्थापन आरती- अपराह्न दो बजे

संध्या आरती - सायं सात बजे

शयन आरती - रात्रि दस बजे

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें