Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़3 coaches including engine of coal laden goods train derailed in Sonbhadra

यूपी में एक बार फिर रेल हादसा: अमरोहा और अलीगढ़ के बाद अब सोनभद्र में मालगाड़ी के इंजन समेत तीन डिब्बे पटरी से उतरे

  • अमरोहा और अलीगढ़ के बाद अब सोनभद्र में एक मालगाड़ी डिरेल हो गई है। जिससे इंजन सहित तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। सूचना मिलने पर रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए।

यूपी में एक बार फिर रेल हादसा: अमरोहा और अलीगढ़ के बाद अब सोनभद्र में मालगाड़ी के इंजन समेत तीन डिब्बे पटरी से उतरे
Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 Aug 2024 10:06 AM
हमें फॉलो करें

यूपी में रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन किसी न किसी जिले में ट्रेन डीरेल हो रही हैं। अमरोहा और अलीगढ़ के बाद अब सोनभद्र से मालगाड़ी के पटरी से उतने का मामला सामने आया है। रविवार को जिले के बीना क्षेत्र के बांसी बिजली उपकेंद्र के पाससुबह लगभग 10:50 बजे खड़िया से कोयला लेकर अनपरा थर्मल पॉवर स्टेशन( एटीपीएस) जा रही मालगाड़ी बेपटरी हो गयी। इस हादसे में इंजन समेत तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

मालगाड़ी के डिरेल होने की सूचना मिलने से रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। उन्होंने पड़ताल के साथ ट्रैक के अनुरक्षण कार्य शुरू कर दिए। अधिकारियों ने क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से मिट्टी दबने से मालगाड़ी डिरेल होने की संभावना ने जतायी है। रेलवे कर्मी साफ सफाई के साथ युद्ध स्तर पर अनुरक्षण कार्य शुरू कर दिए है। घटना से ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। सोमवार तक ट्रैक सही करने की बात अधिकारियों ने कही है। संजोग अच्छा रहा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई। बता दें कि पहले भी बीना मे मालगाड़ी डिरेल हो चुकी हैं।

9 अगस्त को अलीगढ़ में डिरेल हुई थी मालगाड़ी

अलीगढ़ के हरदुआगंज तापीय परियोजना में 9 अगस्त यानी शुक्रवार कोयला उतरा कर लौट रही एचीपी 25 मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। जिससे मुख्य रेल ट्रैक बाधित होने से परियनोजना में कोयले की आपूर्ति बाधित रही। हालांकि इससे बाकि पैसेंजर ट्रेनों के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

20 जुलाई को अमरोहा में मालगाड़ी डिरेल

अलीगढ़ से पहले अमरोहा में 20 जुलाई को एक मालगाड़ी डिरेल हो गई थी। जिससे एक बाद बाद एक 9 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। यह मालगाड़ी गोंडा से गाजियाबाद जा रही थी। इससे अप व डाउन लाइन की ट्रेने प्रभावित हुई थीं। सद्भावना, मालदा टाउन, नैचंदी समेत कई ट्रेनों को रूट डायवर्ट किया गया था।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें