Hindi NewsUP News243 voters in one house and 185 in another, shocking revelation in UP Panchayat election voter revision campaign
एक घर में 243 तो दूसरे में 185 वोटर, यूपी पंचायत चुनाव मतदाता पुनरीक्षण में हैरान करने वाला खुलासा

एक घर में 243 तो दूसरे में 185 वोटर, यूपी पंचायत चुनाव मतदाता पुनरीक्षण में हैरान करने वाला खुलासा

संक्षेप: UP Panchayat election: यूपी पंचायत चुनाव के लिए चल रहे मातदाता पुनरीक्षण अभियान में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। यूपी के महोबा में पनवाड़ी के वार्ड-13 के एक घर के पते में 243 तो दूसरे में 185 मतदाताओं के नाम अंकित मिले हैं।

Mon, 15 Sep 2025 06:19 AMDeep Pandey महोबा, हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

फर्जी वोटरों को लेकर देश की राजनीति में मची उथल-पुथल के बीच उत्तर प्रदेश के महोबा की पनवाड़ी पंचायत में बड़ा खुलासा हुआ है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान पनवाड़ी के वार्ड-13 के एक घर के पते में 243 तो दूसरे में 185 मतदाताओं के नाम अंकित मिले हैं। इस खुलासे के बाद मकान मालिक भी हैरान हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इन दिनों पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम चल रहा है। बीएलओ डोर-टू डोर अभियान में मतदाता सूची में नाम जोड़ने सहित मृत व्यक्तियों के नाम काटने का काम कर रहे हैं। साथ ही फर्जी मतदाताओं के नाम काटे भी जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची से पता चला है कि वार्ड नंबर 13 के मकान नंबर 996 में 243 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। समाजसेवी चौधरी रविंद्र कुमार ने मामले में आपत्ति दर्ज कराते हुए बीएलओ से शिकायत दर्ज कराई। बाद में जांच में मकान नंबर 997 में 185 मतदाताओं के नाम दर्ज पाए गए।

ये भी पढ़ें:भाजपा नेता पर हमला, पुलिस ने पीड़ित को ही लिया हिरासत में, फिर जमकर हंगामा

खास बात यह है कि अनुसूचित जाति के लोगों के मकान में सामान्य सहित हर वर्ग के लोगों के नाम दर्ज हैं। लोगों ने मतदाता सूची में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। न्याय पंचायत के सुपरवाइजर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल का कहना है कि मतदाता सूची में एक मकान में 243 नाम दर्ज होने की जानकारी मिली है। पूरे मामले को लेकर अधिकारियों को जानकारी दी गई है। अधिकारियों के आदेश के आधार पर बीएलओ से काम लिया जाएगा।

पंचायत एवं नगरीय निकाय के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी विश्वकर्मा का कहना है कि जिन पंचायतों की मतदाता सूची में एक ही मकान में मतदाताओं के नाम दर्ज होने की जानकारी मिल रही है, उनका संशोधन कराने का काम किया जा रहा है।

Deep Pandey

लेखक के बारे में

Deep Pandey
दीप नरायन पांडेय, डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में 13 साल से अधिक का अनुभव। यूपी के लखनऊ और वाराणसी समेत कई जिलों में पत्रकारिता कर चुके हैं। लंबे समय तक प्रिंट मीडिया में कार्यरत रहे। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान की यूपी टीम में हैं। राजनीति के साथ क्राइम और अन्य बीटों पर काम करने का अनुभव। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |