Hindi NewsUP News24 youths from up stranded in dubai fell prey to a fraud gang in search of a part time job
दुबई में फंसे यूपी के 24 युवा, पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में जालसाजी गिरोह के हुए शिकार

दुबई में फंसे यूपी के 24 युवा, पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में जालसाजी गिरोह के हुए शिकार

संक्षेप: बेटे को छुड़ाने के लिए पिता ने पहले कंपनी के मालिक से संपर्क किया, जिसमें बेटा गया था, उसने 5 लाख रुपये ले लिए। रुपये लेने के कुछ दिन बाद ही उनकी मौत हो गई। उनका भाई कंपनी का काम देखने लगा। उनसे संपर्क करने पर उसने रकम देने से इनकार कर दिया। फिर एक वकील से संपर्क किया गया।

Sun, 27 July 2025 06:03 AMAjay Singh वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुर
share Share
Follow Us on

दुबई कमाने गए भारत के 59 लोग फंस गए हैं। इसमें से 24 यूपी के रहने वाले हैं, जो वहां की जेल में बंद हैं। महराजगंज के एक युवक के पिता ने दुबई के अधिवक्ता से संपर्क कर रुपये भी भेज दिए फिर भी बेटा नहीं छूटा तब प्रशासन से गुहार लगाई। अब पिता ने सामाजिक कार्यकर्ता राजेश मणि त्रिपाठी के माध्यम से दूतावास को मेल के जरिए सूचना दी है। वहां से जवाब भी आया है। दूतावास के अफसरों ने मामले में हस्तक्षेप करने का आश्वासन दिया है।

महराजगंज जिले के शास्त्री नगर वार्ड नंबर 19 विश्वनाथ गुप्ता ने प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि उनके इकलौते पुत्र दिनेश कुमार गुप्ता की दो वर्ष पहले दुबई स्थित प्राइवेट कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर की नौकरी लग गई थी। बेटे का काम ठीक चल रहा था, लेकिन इसी बीच टेलीकाम कंपनी के जरिए उसे प्राइवेट जॉब का अवसर मिल गया। इससे वह जुड़ गया। उस कंपनी से भारत के अलावा अन्य देश के लोग भी जुड़े थे। एक दिन अचानक पता चला कि वह कंपनी फ्राड है और फिर वहां की पुलिस ने छह जुलाई 2024 को सभी को जेल में बंद कर दिया। वहां पर न तो सुनवाई हो पा रही है और न ही कोई पैरवीकार है।

ये भी पढ़ें:यूपी में टल सकते हैं पंचायत चुनाव, इस चिट्ठी पर आयोग के फैसले का हो रहा इंतजार

आठ लाख रुपये भेज चुके हैं पिता

बेटे को छुड़ाने के लिए पहले पिता ने कंपनी के मालिक से संपर्क किया, जिसमें बेटा गया था, उसने पांच लाख रुपये ले लिया। रुपये लेने के कुछ दिन बाद ही उनकी मौत हो गई और उनका भाई कंपनी का काम देखने लगा। उनसे संपर्क करने पर उसने रकम देने से इनकार कर दिया। फिर एक अधिवक्ता से संपर्क किया गया, जो अब तक तीन लाख रुपये ले चुका है, लेकिन जेल से जमानत नहीं करा पाया है।

नेपाल के युवक ने आकर दी जानकारी

इसी केस में बंद हुए नेपाल के काठमाडू निवासी युवक ने वहां फंसे भारतीयों के बारे में बताया था। उसकी मदद से ही दिनेश के परिवार को मामले की जानकारी हो पाई। उसी ने बताया था कि दिनेश को दो मामलों में जमानत मिल गई थी लेकिन तीसरे में फंस गया है। भाई ने बताया कि वह पूरी तरह से जालसाजी का शिकार हो गया है। अब सरकार से ही उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:यूपी में बूथ स्तर पर ये काम कर रही कांग्रेस, पंचायत चुनाव बनेंगे कसौटी

खाते में रकम भेजने पर मिलता था कमीशन

दिनेश के मौसेरे भाई विजय गुप्ता ने बताया कि कंपनी में काम करने के कुछ महीने बाद ही साथ में काम करने वालों ने ही पार्ट टाइम जॉब के बारे में जानकारी दी थी। फिर दिनेश भी जुड़ा तो कहा गया कि एक खाता खोल लें और उसमें आने वाली रकम को दूसरे खाते में भेज दें। इसके बदले कमीशन मिलेगा। एक महीने काम करने के बाद ही भाई को लग गया कि फ्राड है और उसने काम बंद कर दिया, लेकिन तब तक केस हो गया था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

क्या बोले सामाजिक कार्यकर्ता

सामाजिक कार्यकर्ता राजेश मणि ने बताया कि यूपी के 22 लोगों के फंसने की जानकारी मिल के बाद दूतावास को ईमेल किया गया। वहां से सकारात्मक जवाब भी आया है। इसके पहले भी इस तरह के मामले में आए हैं, जिसमें दूतावास के प्रयास से लोग अपने देश सकुशल लौटे हैं। इस प्रकरण में भी कोशिश की जा रही है कि युवक घर लौट आए।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |