चोरी के इरादे से घर में घुसे थे 2 बदमाश, तभी जाग गए मकान मालिक; लाइसेंसी पिस्‍टल से मारी गोली

चोरी के इरादे से घर में घुसे थे 2 बदमाश, तभी जाग गए मकान मालिक; लाइसेंसी पिस्‍टल से मारी गोली
Ajay Singh हिन्दुस्तान, पीलीभीत। हिन्‍दुस्‍तान
Mon, 4 Nov 2024, 07:35:AM

Shot in self defense: यूपी के पीलीभीत में चोरी करने के इरादे से घर में घुसे तीन बदमाशों पर मकान मालिक ने लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया। पिस्टल की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए जबकि तीसरा बदमाश मौका देखकर भाग गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने घायल बदमाशों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के बाग गुलशेर खान मोहल्ले में महेश पटेल का मकान है। उनके मकान के बराबर में किरायेदार भी रहते हैं। दीपावली के कारण किरायेदार अपने घर गए हुए थे। शनिवार रात दो बजे महेश आहट होने पर जाग गए। उन्‍हें लग गया कि बंद पड़े हिस्से में कुछ लोग घुस गए हैं। इस पर उन्होंने लाइसेंसी पिस्टल लेकर बदमाशों को ललकारा। अचानक तीन लोग उन पर हमलावर हो गए। उन्होंने लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए जबकि तीसरा बदमाश भाग गया। इसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी।

सूचना पर एएसपी वीरेंद्र कुमार, सीओ सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। प्घायल बदमाशों की पहचान थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवा पकड़िया निवासी महेंद्र और लंगड़ा और यादराम उर्फ यादव के रूप में हुई। दोनों बदमाश हिस्ट्रीशीटर हैं। तीसरे फरार बदमाश का नाम विकास वाल्मीकि है।

क्‍या बोली पुलिस

पीलीभीत के सीओ दीपक चतुर्वेदी ने कहा कि यह आत्मरक्षा में गोली चलाने का मामला है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों घायल बदमाशों की हालत खतरे से बाहर है। तीसरे बदमाश को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

ऐप पर पढ़ें
Up NewsUP News TodayUp News OnlineUp News In HindiUp Latest News
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख
होमफोटोशॉर्ट वीडियोवेब स्टोरीएजुकेशन
Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।