Hindi NewsUP News15 thousand consumers show zero electricity consumption shocking smart meter companies investigation begins

15 हजार उपभोक्ताओं की बिजली खपत शून्य, स्मार्ट मीटर कंपनियां भी दंग; जांच शुरू

संक्षेप: मीटर लगाने और बदले जा रहे मीटरों को प्रीपेड मोड पर चलाने की प्रक्रिया जारी है। अब तक प्रीपेड मोड में बदले गए मीटरों में से करीब 15 हजार मीटर ऐसे हैं, जो लगातार 15 दिन से उपभोक्ताओं की बिजली खपत शून्य दिखा रहे हैं। यह जानकारी सामने आने के बाद कारणों की पड़ताल की जा रही है।

Fri, 19 Sep 2025 07:58 AMAjay Singh रोहित मिश्र, लखनऊ
share Share
Follow Us on
15 हजार उपभोक्ताओं की बिजली खपत शून्य, स्मार्ट मीटर कंपनियां भी दंग; जांच शुरू

Electricity News: लगातार 15 दिनों तक क्या किसी के यहां बिजली की खपत 'शून्य' हो सकती है। पावर कॉरपोरेशन और स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली कंपनियां भी आंकड़ों से अचरज में हैं। प्रदेश में जिन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने के बाद प्रीपेड मोड में चल रहे हैं, उनमें से तकरीबन 15 हजार के साथ ऐसा ही हो रहा है। इनकी बिजली की खपत शून्य दिख रही है। कॉरपोरेशन और मीटर लगाने वाली कंपनियां वजहों की तह तक पहुंचने के लिए मामले की आंतरिक पड़ताल कर रही हैं।

आरडीएसएस योजना के तहत प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने हैं। मीटर बदले जाने के लिए उपभोक्ताओं से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। कॉरपोरेशन इस पर तकरीबन 27,342 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। प्रदेश में 3.65 करोड़ उपभोक्ता हैं और अब तक 39,33,924 उपभोक्ताओं के यहां मीटर बदल कर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बिजली के स्मार्ट मीटर से भी अब फर्जी रीडिंग के बिल बनने लगे,मुश्किल में उपभोक्ता

मीटर लगाने और बदले जा रहे मीटरों को प्रीपेड मोड पर चलाने की भी प्रक्रिया जारी है। अब तक प्रीपेड मोड में बदले गए मीटरों में से करीब 15 हजार मीटर ऐसे हैं, जो लगातार 15 दिन से उपभोक्ताओं की बिजली खपत शून्य दिखा रहे हैं। हाल ही में समीक्षा बैठक के लिए एकत्रित की जा रही जानकारी के दौरान यह बात सामने आई है। तब से कारणों की पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें:यूपी के इन 3 शहरों पर लग सकता है एक और टैक्स, जानें मेट्रो से क्या है कनेक्शन

मीटरों तक जा रहा करंट

पावर कॉरपोरेशन ने स्मार्ट प्रीपेड मीटरों में ऐसी भी खामियां पाई हैं कि जिनमें लोड शून्य दिख रहा है। प्रदेश में 1200 से ज्यादा इस तरह के मामले सामने आए हैं। कॉरपोरेशन ने पाया कि मीटरों तक करंट पहुंच रहा है लेकिन लोड सर्वे के दौरान वोल्टेज शून्य दिखा रहा है।

मीटरों की गुणवत्ता पर पहले भी उठे हैं सवाल

मीटरों की गुणवत्ता पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में जुलाई-अगस्त में तमाम उपभोक्ताओं ने लोड जंप करने की शिकायत की थी, जिसके बाद सॉफ्टवेयर में अपडेट करवाया गया था। इसके अलावा उपभोक्ता परिषद ने भी मीटरों में चीनी कंपोनेंट इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया था।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |