बैडमिंटन खेलते समय 12वीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, बेहोश होकर गिरा, अस्पताल में मौत
- सीतापुर में इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बैडमिंटन खेलते समय कक्षा 12 के छात्र को हार्ट अटैक पड़ा। वह सिर के पीछे के बल गिर पड़ा। उसे कुछ देर में ही बेहोशी आई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
सीतापुर में इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बैडमिंटन खेलते समय कक्षा 12 के छात्र को हार्ट अटैक पड़ा। वह सिर के पीछे के बल गिर पड़ा। उसे कुछ देर में ही बेहोशी आई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया है। छात्र बैडमिंटन के साथ स्कूल में कबड्डी का भी बेहतर खिलाड़ी था। घर वालों ने पोस्टमार्टम के बगैर छात्र का अंतिम संस्कार करा दिया।
थाना क्षेत्र के हरधौरपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है। शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे कक्षा 12 बॉयो ग्रुप का छात्र अभिजीत वर्मा (16)पुत्र प्रभातेश प्रकाश वर्मा, निवासी कला बहादुरपुर, थाना तालगांव, जिला सीतापुर स्कूल के ग्राउंड में साथियों संग बैडमिंटन खेल रहा था। तभी अचानक वह खेलते समय लड़खड़ा गया और गिर पड़ा। साथियों ने विद्यालय प्रबंधन को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक पहुंचे और अभिजीत को जिला अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर जिला अस्पताल कई प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उधर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार का कहना कि कॉलेज में रेगुलर परीक्षण होता है। पहले जांच में कुछ नहीं आया। बैडमिंटन के साथ वो कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।