Hindi NewsUP News12 railway contractors 5 employees on cbi s radar files and more than two dozen fd s seized
रेलवे के 12 ठेकेदार,  5 कर्मचारी CBI के रडार पर, फाइलें और दो दर्जन से अधिक एफडी जब्त

रेलवे के 12 ठेकेदार, 5 कर्मचारी CBI के रडार पर, फाइलें और दो दर्जन से अधिक एफडी जब्त

संक्षेप: सीबीआई को कमीशनखोरी और कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी FDR और कई अन्य दस्तावेज लगाने की शिकायत मिली थी। इस पर ही सीबीआई की तीन टीमों ने कार्रवाई की थी। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक लखनऊ और वाराणसी से ठेकेदारों की फाइलें और दो दर्जन से अधिक एफडी जब्त कर ली गई थी।

Sun, 14 Sep 2025 06:47 AMAjay Singh विशेष संवाददाता, लखनऊ
share Share
Follow Us on

रेलवे ठेके हासिल करने के लिए फर्जी एफडी और कई अन्य फर्जी दस्तावेज लगाने के मामले में सीबीआई ने 12 ठेकेदार और पांच कर्मचारियों को रडार पर लिया है। जब्त की गई एफडी और अन्य दस्तावेजों की पड़ताल के बाद इनसे पूछताछ की जाएगी। सीबीआई ने तीन दिन पहले लखनऊ और वाराणसी में डीआरएम आफिस में निरीक्षण किया था। इन दोनों जगह से मिली खामियों के बाद एक टीम ने गोरखपुर के डीआरएम आफिस में छानबीन की थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सीबीआई को कमीशनखोरी और कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी एफडीआर और कई अन्य दस्तावेज लगाने की शिकायत मिली थी। इस पर ही सीबीआई की तीन टीमों ने कार्रवाई की थी। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक लखनऊ और वाराणसी से ठेकेदारों की फाइलें और दो दर्जन से अधिक एफडी जब्त कर ली गई थी। इनमें कई एफडी की तारीख निकल चुकी थी। हालांकि इसमें पांच एफडी के बारे में ठेकेदारों ने तर्क दिया था कि इनकी समय अवधि जरूर खत्म दिख रही है लेकिन बैंकों में इन एफडी को आगे के लिए आटो रिन्यू कर दिया जाता है। इस बारे में भी सीबीआई जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:पुलिस को कमांडो जैसा चुस्त बनाने में जुटे IPS नवनीत सिकेरा, नया कोर्स तैयार

जांच कमेटी बनते ही तेज होगी पड़ताल

सूत्रों के मुताबिक शनिवार को सम्बन्धित आफिस बंद होने की वजह से जांच ज्यादा तेज नहीं हो सकी। सोमवार को जांच के लिए दो कमेटी बन जाएगी। यह कमेटी लखनऊ और वाराणसी में अलग-अलग जांच करेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:सरकारी धन के दुरुपयोग पर यूपी में ऐक्शन, अधिशासी अभियंता पर FIR का आदेश

अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच भी होगी

निरीक्षण के दौरान ही सीबीआई को कुछ ठेकेदारों की फाइलों में लगे अनुभव प्रमाण पत्र भी संदिग्ध लगे है। इसलिए सीबीआई इन अनुभव प्रमाण पत्रों की भी जांच कराएगी। सीबीआई यह भी पता कर रही है कि इसमें रेलवे के अधिकारी व कर्मचारियों की मिलीभगत तो नहीं है। इससे ही विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक वाराणसी में ज्यादा गड़बड़ियां मिली है। अभी जांच की जा रही है।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |