Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़11 year old child kidnapped and murdered in Sitapur, body thrown in canal

सीतापुर में 11 साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या, शव लखीमपुर की नहर में फेंका

यूपी के सीतापुर जिले में 11 साल के बच्चे का अपहरण करके चार अपहरकर्ताओं ने हत्या कर दी। उसका शव लखीमपुर में नहर में फेंक आए।

Deep Pandey हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 05:34 AM
share Share

सीतापुर में 11 साल के बच्चे का अपहरण करके चार अपहरकर्ताओं ने हत्या कर दी। उसका शव लखीमपुर में नहर में फेंक आए। चारों अपहरकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने हत्या की बात कबूली। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर ली। शव की तलाश की जा रही है। घरवालों ने थाने पर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी है।

घटना सकरन थाना क्षेत्र के सिरकिड़ा गांव की है। यहां के निवासी शुभम मिश्रा पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ने तीन सितम्बर को थाने में तहरीर दी कि उनका भतीजा शिव्यांश(12)पुत्र स्व. विकास घर से बिना बताए कहीं चला गया है। तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घर वालों ने दो लोगों पर शक भी जाहिर किया था। आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बुधवार को जब दबाव बनाया तो खोजबीन शुरू हुई। पुलिस ने संदेह के आधार पर चार आरोपियों अंकुर त्रिवेदी(25)पुत्र श्याम मुरारी] पुनीत शुक्ला( 20) पुत्र दीनबन्धु निवासी ग्राम उमरियाकला थाना लहरपुर व रिंकू मिश्रा(22) पुत्र रमाकान्त निवासी ग्राम सिरकिड़ा थाना सकरन, अभिषेक कुमार(17) उर्फ राज पुत्र अजयपाल निवासी गुलरिया चीनी मिल थाना बिजुआ जनपद खीरी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शिव्यांश से रुपए लेकर आने को कहा था। रुपए न मिलने पर उसका अपहरण कर लिया और बच्चे को मार डाला। जनपद लखीमपुर खीरी की शारदा नहर में फेंक दिया है। पुलिस उनकी निशानदेही पर शव तलाश कर रही है और घटना में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों ने रुपए के लिए घर के किसी सदस्य से सम्पर्क नहीं किया है। घरवालों ने सड़क जाम कर दिया है। कई थानों की पुलिस मौके पर हालात को काबू कर रही है।

मध्यमवर्गी खेती किसानी वाला परिवार: मृतक शिव्यांश के पिता की मौत हो चुकी है। उसके चाचा और अन्य परवरिश कर रहे हैं। मध्यमवर्गीय किसान का परिवार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें