Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़10 day employment fair organized in 4 districts of UP

योगी सरकार अगले 10 दिनों में देगी 30 हजार नौकरियां, इन चार जिलों में लगेगा रोजगार मेला

  • प्रदेश में अगले 10 दिनों में 4 जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन करने जा रही है। इनमें 30 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 05:28 PM
share Share

योगी सरकार अगले 10 दिनों में चार जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन करने जा रही है। इसमें लगभग 30 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस महीने अब तक तीन रोजगार मेलों का आयोजन कर लगभग 17 हजार को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है।

घोषित कार्यक्रम के तहत 27 अगस्त को मैनपुरी, 28 अगस्त को अलीगढ़, 1 सितंबर को मिर्जापुर और 2 सितंबर को मुरादाबाद में रोजगार मेले का आयोजन प्रस्तावित है। इनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले 17 अगस्त को अंबेडकरनगर, 18 अगस्त को अयोध्या और 22 अगस्त को मुजफ्फरनगर में रोजगार मेले का आयोजन किया था और 17 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे।

प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। मैनपुरी, अलीगढ़, मिर्जापुर और मुरादाबाद में होने वाले रोजगार मेले में लगभग 30 हजार को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे, जबकि चार हजार (प्रत्येक जिले में एक हजार) नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। प्रत्येक जिले में देश की 50 प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जो युवाओं का साक्षात्कार लेंगी और उन्हें जॉब ऑफर करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें