यामी गौतम

यामी गौतम ने फिल्मों में कदम रखने से पहले टीवी में काम किया। साल 2008 में 'चांद के पार चलो' और 2009 में 'ये प्यार न होगा कम' जैसे सुपरहिट शो का हिस्सा रही। साल 2012 में आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म विक्की डोनर से यामी गौतम ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया।