बृज भूषण शरण सिंह

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलमानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। कई पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरणा प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में उनकी शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, बृजभूषण सिंह अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह सिर्फ एक अखाड़ा और एक परिवार है, जिनके खिलाड़ी मेरे खिलाफ ऐसे आरोप लगा हैं। आपको बता दें कि पहलवानों ने उन्हें जेल में डालने की भी मांग की है।