#वंदे भारत एक्सप्रेस

देश को जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने वाली है। भारतीय रेलवे जल्द ही पश्चिम बंगाल की दूसरी वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू करेगा जो हावड़ा और श्रीकृष्ण के परमधाम पुरी के बीच चलेगी। सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के अगले महीने हरी झंडी दिखाने की संभावना है। दोनों स्टेशनों के बीच सीमित ठहराव होगा। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, वंदे भारत के संचालन से पहले दो ट्रायल होने हैं। जिसके बाद ही संचालन शुरू करने की तारीख की घोषणा की जाएगी। यह वंदे भारत एक्सप्रेस देश की 17वीं वंदे भारत ट्रेन होगी।